Har Ki Pauri | Braham Kund Ghat | Ganga Ji Aarti | Haridwar Darshan | Haridwar Vlog | Travel Logs |
Автор: Travel Logs
Загружено: 2024-04-10
Просмотров: 893
Har Ki Pauri | Braham Kund Ghat | Ganga Ji Aarti | Haridwar Darshan | Haridwar Vlog | Travel Logs |
धर्मनगरी हरिद्वार विश्व में एक तीर्थ स्थल के नाम से विख्यात है. कुंभ नगरी हरिद्वार में गंगा किनारे कई प्राचीन घाट हैं. इन्हीं में प्रमुख ब्रह्मकुंड घाट है, जहां गंगा में डुबकी लगाने पर मोक्ष की प्राप्ति होने की धार्मिक मान्यता कई ग्रंथों में भी लिखी हुई है. मान्यता है कि ब्रह्मकुंड घाट पर स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ब्रह्मकुंड घाट पर मुख्य रूप से रोजाना गंगा आरती की जाती है. ब्रह्मकुंड घाट पर स्नान कर रहे कई श्रद्धालुओं से घाट के महत्व को लेकर बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि यह घाट काफी प्राचीन घाट है. यहां गंगा स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. उनका कहना यह भी था कि हरिद्वार में बहुत से घाट हैं, लेकिन ब्रह्मकुंड घाट पर स्नान करने का महत्व अलग है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्मकुंड घाट को लेकर सबसे पहले राजा श्वेत द्वारा ब्रह्माजी को तपस्या से प्रसन्न कर यहां विराजमान होने के लिए वर मांगा गया, जिसमें सृष्टि के रचयिता ब्रह्माजी यहां पर विराजमान हुए और इस कारण इसका नाम ब्रह्मकुंड घाट हुआ.
वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार, सगर के साठ हजार पुत्रों का कल्याण करने के लिए भगीरथ द्वारा घोर तपस्या की गई, जिसमें मां गंगा भगवान विष्णु के चरणों से ब्रह्मा के कमंडल, कमंडल से भगवान शिव की जटाओं और उनकी जटाओं से धरती लोक पर पहाड़ियों से होते हुए सबसे पहले मैदानी क्षेत्र हरिद्वार में आई थी, इसलिए यहां ब्रह्मकुंड घाट पर गंगा स्नान करने का महत्व बताया गया है.
देव दानवों में समुद्र मंथन के दौरान निकले अमृत कलश के लिए युद्ध हुआ, जिसमें से अमृत की बूंदें छलक कर सबसे पहले हरिद्वार में गिरीं, जिस कारण यहां तीज-त्योहारों पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. हरिद्वार के ब्रह्मकुंड घाट पर स्नान करने से सभी पाप नष्ट होने की धार्मिक मान्यता है, जिसका जिक्र धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है.
#haridwar #harkipauri #travellogs
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: