Assistant Professor Madan Lal | AP Rank 3। Assistant Professor Topper Interview| Talks with BMR
Автор: Lion Express
Загружено: 2024-12-31
Просмотров: 11726
Madan Lal's Biography | Talks with BMR | Biraj Mohan Ramawat |
Talks with BMR के आज के एपिसोड में हमारे साथ चर्चा के लिए उपस्थित हैं मदन लाल, जिन्होंने हाल ही में सहायक आचार्य 2023 भर्ती परीक्षा में हिंदी विषय में तीसरी रैंक हासिल की है। मदन लाल मूलतः बाडमेर के रहने वाले है। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और हिंदी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना। इस कठिन राह पर चलते हुए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से हिंदी में एमए किया और साथ ही पीएचडी की शुरुआत की। हालाँकि पहली बार असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की कोशिश में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन अपने लक्ष्य को पाने के दृढ़ संकल्प से उन्होंने 2023 की सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में न केवल इंटरव्यू राउंड पहुंचे, बल्कि तीसरी रैंक हासिल कर असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
टॉक विद बीएमआर के प्रस्तुतकर्ता बृजमोहन रामावत साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि की अपनी जड़ों से सतत जुड़ाव के बावजूद सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों पर पैनी नजर रखने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। बृजमोहन रामावत को उनकी संवेदनशीलता, सहजता और विषय पर पकड़, भीड़ से एक अलग पहचान देती है।
लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक श्री बृज मोहन रामावत का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में बीकानेर जिले के एक बहुत ही छोटे से गांव बासी बरसिंहसर में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने परिस्थितियों से हार मानने के बजाय हिम्मत और लगन के साथ मेहनत का रास्ता चुना। असंभव शब्द तो बृजमोहन जी के शब्दकोश में है ही नहीं। वो एकबार जो सपना देख लेते हैं तो फिर उसे साकार करके ही मानते हैं। लॉयन एक्सप्रेस उनके इसी जुनून की सफल परिणीति है। आज लॉयन एक्सप्रेस पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठतम और सफलतम पोर्टल्स में से एक है। जरूरतमंद लोगों की सहायता को सदैव तत्पर श्री बृजमोहन रामावत स्वयं एक बहुत ही अच्छे वक्ता, लेखक और पत्रकार हैं तथा अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं।
पत्रकारिता बृजमोहन रामावत के लिए कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि समाज में सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का माध्यम भर है। देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति एवम् समाज में पीड़ित व शोषित बच्चों पर उनके कई आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग लपेट हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के पुरजोर समर्थक बृजमोहन रामावत एक संस्कारी और अनुशासित समाज के पैरोकार हैं।
समय के साथ चलने वाले बृजमोहन रामावत नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और टॉक विद बीएमआर उसी का परिणाम है।
टॉक विद बीएमआर का उद्देश्य बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज को दिशा देने वाले विषयों और व्यक्तियों से आपका परिचय कराना है ताकि आप भी राष्ट्र उत्थान के इस महायज्ञ में सहभागी बन सकें।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
#talkswithbmr #brijmohanramawat #talkwithbmr #bikaner #interview #talkswithbmr #birajmohanramawat #educational #rpsc #schoollecture #topper #rpsctopper #rpscrankfirst #govermentjob #rajasthangovernment #ldcexam #assistantprofessor #hindi #assistantprofessorjob #motivational #collegelecturer #assistantprofessortopper #rajasthan #madanlal #barmer
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: