Don’t Fight Donkeys, Choose Lions – लक्ष्य हमेशा बड़ा रखो | Osho Inspired Hindi Pravachan
Автор: Dhyan Pravah
Загружено: 2026-01-05
Просмотров: 32974
जीवन ने तुम्हें पैदा ही इसलिए किया है
कि तुम किसी विराट लक्ष्य के लिए खड़े हो सको।
लेकिन तुम गधों जैसी छोटी लड़ाइयों में फँसे हो –
सिगरेट, चाय, छोटी आदतें, छोटे संकल्प…
और तुम्हारी असली ताकत कभी जाग ही नहीं पाती।
इस प्रवचन में हम देखेंगे कि
छोटे लक्ष्य कैसे तुम्हें भीतर से छोटा कर देते हैं,
और कैसे ध्यान, जागृति और परम सत्य को लक्ष्य बनाते ही
तुम्हारे भीतर सोई हुई ऊर्जा सिंह की तरह उठ खड़ी होती है।
यह प्रवचन तुम्हें याद दिलाने के लिए है –
लक्ष्य हमेशा बड़ा रखो।
⚠️Disclaimer
इस वीडियो में प्रयुक्त आवाज़ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा जनित है।
यह प्रवचन ओशो की दृष्टि और तेवर से प्रेरित एक रचनात्मक प्रस्तुति है,
हम ओशो और उनकी मूल शिक्षाओं, पुस्तकों तथा प्रवचनों के प्रति
गहरा सम्मान और कृतज्ञता रखते हैं।
🔖 Hashtags
#Osho #OshoHindi #Pravachan #Lakshya #Jagruti #Dhyan #SpiritualTalk #OshoInspired #HindiSpirituality #InnerTransformation
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: