Vrindavan-प्रेमानंद जी महाराज के सेवादार बने? WWE रेसलर रिंकू सिंह राजपूत की| premanand ji maharaj |
Автор: Mero Braj
Загружено: 2024-12-31
Просмотров: 180633
श्रीराधा नाम का गुणगान करने वाले एवं करोड़ो युवाओं के प्रेरणा स्रोत प्रेमानंद जी महाराज ने नई साल से 1 दिन पहले सुबह करीब 9:30 बजे श्री राधा केली कुंज से रमणरेती मोड़ तक पदयात्रा की। इस बीच परिक्रमा मार्ग में कतारबद्ध खड़े हजारों भक्त महाराज श्री के पदयात्रा दर्शन कर झूम उठे। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग राधे राधे के उद्घोष से अनुगुंजित हुआ।
महाराज जी दर्शनों के साथ नव वर्ष का आगाज करने के लिए कई दिन से डेरा डालें भक्तों की भीड़ पीछे पीछे चल रही थी। इस बीच भक्तों की भीड़ को काबू करने के लिए चल रहे सेवादारों में शामिल एक ऐसा चेहरा नजर आया। जो किसी पहचान के मोहताज नही। हम बात कर रहे हैं wwe रेसलर रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान की। अपने नाम की ही तरह रिंकू सिंह राजपूत श्रद्धाभाव में डूबे प्रेमानंद जी महाराज के पीछे चल रहे थे। अपनी दहाड़ से wwe रिंग में खौफ पैदा करने वाले वीर महान सहज रूप में इस तरह चल रहे थे कि कोई उन्हें पहचान न सका।
महाराज को अपने निवास श्रीकृष्ण शरणम तक पहुंचाने के पश्चात वह राधा केलिकुंज के बाहर सोहनी सेवा करते देखे गए। माथे पर ब्रज रज और मन में अध्यात्म की लगन लिए वीर महान रेसलिंग की दुनिया से इतर भगवान की भक्ति कर रहे हैं।
यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह महाराज जी के सेवादार बन चुके हैं। हम इसकी पुष्टि नही करते। हमने रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान के पास जाने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद सेवादारों ने यह कहते हुए रोक दिया कि वह गुप्त रूप से सेवा कर रहे हैं हम उसमें व्यवधान न डालें।
हमने भी उनकी बात का मान रखा और वापस हो लिए।
आज के लिए इतना ही राधे राधे। अगर वीडियो अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। और ऐसी अन्य वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करलें धन्यवाद।
#newyear2025 #newyear #premanandjimaharajji #premanand #premanandji #premanand_ji_maharaj #premanandmaharaj #live #darshan #kirtan #satsang #bhajnmarg #facts #newyearsong #motivation #trending #viralvideo #vrindavan #vrindavanvlog #rinkusingh #rinkusinghrajput #veermahan #resling #wwe
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: