Jaipur: कल तक गायवाले, आज बन गए पुलिसवाले! दूध बेचने वाले 'थानेदार' का तबेले से थाने तक का गज़ब सफर!
Автор: Rajasthan Tak
Загружено: 2026-01-15
Просмотров: 2355
कल तक थे गायवाले, आज बन गए पुलिसवाले! दूध बेचने वाले 'थानेदार' का तबेले से थाने तक का गज़ब सफर!
"बड़े सलीके से उसने लूटा है हमको, कि हाथ भी मिलाया और घड़ी भी ले गया.. और शराफत की यहाँ अब कोई कीमत ही नहीं बाकी, जो जितना बड़ा ठग है, वो उतना बड़ा 'साहब' है..
अब इन साहब ने किस-किससे हाथ मिलाया और घड़ी के साथ किस-किसका समय ले गए ये तो फिलहाल बता पाना मुश्किल है, लेकिन अगर हम कहें कि खा़की वर्दी में शराफत का ये जो चेहरा आप देख रहे हैं, उसके पीछे सबसे बड़ा ठग छिपा है तो आप क्या कहेंगे..
कल तक जो शख्स गाय-भैंसों की देखरेख करता था.. दूध बेचकर गुजर-बसर करता था.. जो कहलाता तो था दूधवाला लेकिन वो रातों-रात खाकी पहनकर थानेदार बन गया.. वो भी जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम का.. लेकिन ये थानेदार हमारे-आपके लिए नहीं बल्कि अपने लिए बना.. और ऐसा बना कि जयपुर के असली पुलिसवाले भी इन्हें नहीं पकड़ पाए..
रौबदार चाल.. कड़क आवाज और पुलिस की वर्दी और आई कार्ड.. ये एक छलावा था.. एक धोखा था.. एक जाल था जिसमें इसने न जाने कितने ही बेरोज़गार युवाओं को फंसा लिया..
ये सनसनीखेज खुलासा जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में हुआ, जहां पुलिस ने एक बहरूपिये को रंगे हाथों पकड़ा.. साहब की पहचान है जितेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ रमन शर्मा.. साहब मूल रूप से करौली में रहते हैं.. टोडाभीम में दूध बेचते हैं, लेकिन साहब का डबल रोल देखिए कि ये जयपुर में थानेदार भी बन गए.. लेकिन एक खास मकसद के लिए.. मकसद था ज्यादा से ज्यादा लोगों को झांसे में लेना और अपने जैसा थानेदार बनाना.. इनका ये मकसद पूरा भी हो रहा था लेकिन अचानक इनका भांडाफोड़ हो गया..
अब जो सिंधी कैंप के असली थानेदार हैं माधोसिंह, वो बताते हैं कि जितेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ रमन शर्मा के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं.. शिकायत ये कि रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में एक आदमी खुद को पुलिस की स्पेशल टीम का थानेदार बताकर घूम रहा है। वो कभी नौकरी दिलाने का झांसा देता, तो कभी किसी केस से नाम हटवाने की गारंटी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार ये फर्जी थानेदार पकड़ा गया..
राजस्थान में आपने पेपर लीक का खेल देखा.. कैसे आरपीएससी में बंदरबांट हुई.. और कैसे कांस्टेबल से लेकर दरोगा तक कई कैंडिडेट फर्जी निकले.. लेकिन जब ये साहब किसी खेल में शामिल नहीं हो पाए तो इन्होंने सोचा क्यों न खुद ही थानेदार बन जाएं.. तो लाल जूते लिए.. पुलिस की वर्दी पहनी और लगे जयपुर की सड़कों पर रौब झाड़ने..
इतना ही नहीं तलाशी के दौरान फर्जी थानेदार जितेन्द्र कुमार से जो सामान बरामद हुआ, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.. इनके पास से कांस्टेबल रैंक का फर्जी आईडी कार्ड, सब-इंस्पेक्टर की वर्दी, पुलिस की कैप, बेल्ट और ठगी से जुड़े कई दस्तावेज मिले.. मतलब साफ था कि ये पूरी तैयारी के साथ जयपुर वालों को लूटने निकल पड़े थे..
इन साहब का सबसे बड़ा निशाना वो बेरोजगार युवा थे, जो नौकरी की आस लेकर जयपुर आते.. आरोपी जितेन्द्र कुमार उन्हें सरकारी नौकरी, और खासकर वनपाल या पुलिस विभाग में भर्ती का लालच देता.. एक युवक को उसने वनपाल की नौकरी लगाने तक का भरोसा दिला दिया.. और इसके एवज में हज़ारों-लाखों रुपए ऐंठते रहे..
लेकिन हैरानी की बात तो यही है कि ये अपने रोल में इतना घुस चुके थे कि पीड़ित तो छोड़िए, जयपुर के असली पुलिसवाले भी इन्हें नहीं पहचान पाए.. अब जाहिर है न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस आए तो सीकर का वो युवक जिसे इन्होंने ठगा था वो असली पुलिस के पास पहुंच गया और तब जाकर पुलिसवाले इन बाबू का भांडाफोड़ हुआ..
पूछताछ में सामने आया कि जितेन्द्र शर्मा बेहद शातिर दिमाग से ठगी करता था.. उसके शिकार की जगह मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड होते थे, जहां बाहर से आए भोले-भाले लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते.. जितेन्द्र कुमार खुद को पुलिस की स्पेशल टीम का अधिकारी बताकर पहले भरोसा जीतता, फिर कैश लेकर गायब हो जाता।
अब क्योंकि आप राजस्थान में हैं तो ऐसे कांड से चौंकिए मत बल्कि सोचिए कैसे एक दूधवाला रातोंरात थानेदार बन जाता है..
जो कल तक गाय-भैंस संभालता था वो आज जयपुर में एक थाना चला रहा था.. और जो कल तक एक दूधवाला था वो आज पुलिसवाला बन गया... ये सफर था एक नकली पुलिसवाले का करौली के एक तबेले से जयपुर के एक थाने तक का.. अब जब तक जयपुर की असली पुलिस पता लगा रही है कि इस नकली पुलिस ने राजस्थान में और कितनों को लूटा है, तब तक आप बताइए ये सनक किस चीज़ है.. पूलिस बनने की या पुलिस के नाम पर मालामाल होने की..
Watch more from CRIME SCENE - • CRIME SCENE
#jaipur #fakepolicejaipur #jaipurfakepolice #jaipurpolice #rajasthanpolice #crime #rajasthanlatestnews #RajasthanViralNews #RajasthanLiveNews #rajasthantak #viralvideo #crimeinvestigation #crimestory #crimescene #crimescenerajasthantak #rajsathantakcrimescene #rajasthanlatestnews
#RAT049
राजस्थान की हर खबर देखें: https://www.rajasthantak.com/
--------
About the Channel:
Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
Follow us on:
Website: https://www.mobiletak.in/rajasthantak
Facebook: / rajasthantakofficial
Twitter: / rajasthan_tak
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: