CJI ने सरकारों को फटकारा! SIR पर जज साहब ने हेकड़ी निकाली! राहुल की बड़ी जीत! Rahul | SIR | CJI
Автор: Ds4 News
Загружено: 2025-12-04
Просмотров: 56893
CJI ने सरकारों को फटकारा! SIR पर जज साहब ने हेकड़ी निकाली! राहुल की बड़ी जीत! Rahul | SIR | CJI | #supremecourt #BLO
#rahulgandhi #SIR #congressmeeting #bjp #modi #gyaneshkumar #biharelection #loksabha #rajyasabha
आज सुप्रीम कोर्ट में दो बड़े अहम मुद्दे पर सुनवाई हुई- पहले
विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) पर हो रहे अत्यधिक कार्यभार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। अदालत ने कहा है कि जिन राज्यों में SIR चल रहा है, वे BLOs पर दबाव कम करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करें। यदि कोई BLO व्यक्तिगत, स्वास्थ्य संबंधी या अन्य उचित कारणों से इस कार्य को करने में सक्षम नहीं है, तो उन्हें राहत देने पर गंभीरता से विचार किया जाए और उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त किया जाए।
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि BLO को राहत नहीं मिलती और उन पर जबरन दबाव डाला जाता है, तो उन्हें न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाने का पूरा अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को BLOs के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
और दूसरा राहुल गांधी जुड़ा हुआ केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है —
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 2022 में भारतीय सेना के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल जारी रखा है। अदालत ने इस केस में चल रही कानूनी कार्रवाई पर लगी रोक की अवधि बढ़ाकर अगले वर्ष 22 अप्रैल तक कर दी है। क्या कुछ है ख़बर में देखिए
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: