Haldi Lepan, Barat Swagat, (Chauthiya)Chhattisgarh shaadi
Автор: Saurabh Markam
Загружено: 2025-02-21
Просмотров: 4294
haldi lepan, Barat Swagat, (chauthiya)chhattisgarh shaadi
हल्दी लेपन, बारात स्वागत, (चौथिया)छत्तीसगढ़ शादी
ये है इस रस्म की वजह (Haldi Ceremony Significance)
इस रस्म को इसलिए किया जाता है कि दूल्हा-दुल्हन के जीवन में खुशियों का आगमन हों और नकारात्मकता ऊर्जा उनसे सदैव दूर रहे। इसके अलावा जगत के पालनहार भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है और इस रंग को पीले रंग को सुख-समृद्धि, बृहस्पति देव और भगवान विष्णु से जोड़कर देखा जाता है।
छत्तीसगढ़ में बारात की परंपरा:
छत्तीसगढ़ में, दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बारात लेकर विवाह स्थल पर जाता है.
दूल्हे के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद, दुल्हन के परिवार की महिलाएं दूल्हे और उसके परिवार का अभिवादन करती हैं.
वे उसके माथे पर तिलक लगाती हैं और बुरी नज़र से बचाने के लिए आरती करती हैं.
इसके बाद वह मिलन समारोह में आगे बढ़ता है, जहां वह दुल्हन के पुरुष रिश्तेदारों का अभिवादन करता है.
शादियों के रस्म हर जगह अलग-अलग होती है। ऐसे में आज हम आपको छत्तीसगढ़ के एक रस्म के बारे में बताएंगे जो बारातीयों से संबंधित है। यह एक तरह से बारातियों का स्वागत है, जो लड़की वाले करते हैं।
#cgshadivideo #haldiceremony #baratidance
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: