Kya Tu Pahila Prem Ab Choda Hai? - Instrumental (F major) || Song no. 548 || Songs of Zion
Автор: Songs of Zion - Instrumentals (सिय्योन के गीत)
Загружено: 2024-04-08
Просмотров: 489
क्या तू पहिला प्रेम अब छोड़ा है
Hebron Hindi Songs of Zion Instrumental (7/8 - beat)
Song No. 548
Full Lyrics
क्या तू पहिला प्रेम अब छोड़ा है?
हे प्रिय भाई, आदर्श बनना क्या तू छोड़ा है?
हे प्रिय बहन, आदर्श बनना क्या तू छोड़ा है?
१. तू ही मेरा उद्धारकर्ता, परमेश्वर का मसीह तू है,
एक दिन यह सब जानता तो था, लेकिन अब देख तू कहाँ है।
२. यीशु का क्रूस मैं उठाकर करूंगा सेवा, तू कहता था,
साक्षी दूँगा सब के सामने, यही तू तो कहता भी था।
३. मनुष्य की बातों में तू आया, शरीर की इच्छा पर तू चला,
शक तू किया प्रभु यीशु पर, धन के लालच में तू फँसा ।
४. क्या मैं खाऊँ, क्या मैं पीऊँ, क्या मैं पहनूं यह तू सोचकर,
गिर गया तू अब विश्वास से, क्या प्रभु को बेच भी डाला ।
५. महल-मकान, जमीन और दौलत, मान और इज्जत, जग की चीजें,
ये देखकर मौका लिया, प्रभु से मुँह मोड़कर तू गया ।
६. सेवा में क्या कमी घटी थी, जिस के कारण पीछे हटा,
जानता क्या तू तेरी दशा पर, प्रभु यीशु रोता रहा ।
७. ज्योति तेरी बुझ न जाए, इस से पहिले सोच-विचार कर,
नम्र होकर प्रार्थना कर, प्रथम प्रेम से सेवा तू कर ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: