श्री श्रीधर जी महाराज की अमृतवाणी-5//ऐरे मन ऊँ सुमिर सुख पासी
Автор: OM JAY SHRI KALYAN
Загружено: 2025-05-10
Просмотров: 1419
श्री श्रीधर जी महाराज की अमृतवाणी-5//ऐरे मन ऊँ सुमिर सुख पासी
श्रीधर भारती जी महाराज ग्राम बाघसुरी अजमेर राजस्थान के रहने वाले थे। श्रीधर जी महाराज गृहस्थ सन्यासी थे। महाराज जी को देवलोक सिधारे हुए काफी दिन हो चुके हैं। इनकी धर्म पत्नी श्री मति छोटी देवी भी देवलोक गमन कर चुकी है। श्रीधर जी महाराज और इनकी धर्म पत्नी की समाधि वर्तमान में अपने पैतृक ग्राम पंचायत-बाघसुरी अजमेर राजस्थान में अपनी जमीन पर ही बनी हुई है। वहां पर सालभर भजन सत्संग होते ही रहते है।इनके पाँच पुत्र और चार पुत्रियां है यथा-
श्री करम चंद भारती- (पुत्र)
श्री मति धनी देवी- (पुत्री)
श्री मति कौशल्या देवी- (पुत्री)
श्री मति अमरी देवी- (पुत्री)
श्री मति गीता देवी- (पुत्री)
श्री गोपाल जोशी- (पुत्र)
श्री गोविंद जोशी - (पुत्र )
श्री मुरलीधर जोशी - (पुत्र)
श्री बनवारी जोशी - (पुत्र)
हैं।
श्रीधर जी महाराज की चादर (संत गादी) इनके बड़े पुत्र श्री कर्म चंद भारती को प्राप्त हुई है।श्री कर्म चंद भारती पहले सरकारी सहकारी बैंक में नौकरी करते थे लेकिन अपने पिताजी से मिलि संत परंपरा में नौकरी को व्यवधान मानते हुए नौकरी से पूर्ण रूप से त्यागपत्र दे दिया है। अब स्थाई रूप से भगवद् भक्ति ही करते है। ये भी एक गृहस्थ संत ही है।
श्री राम भारती जी महाराज नाँदेर टोंक राजस्थान के रहने वाले थे।
श्री राम भारती जी महाराज के पाटवी शिष्य श्री कल्याण भारती जी महाराज थे, जिन्हें इनके माता-पिता ने श्री राम भारती जी के वचनानुसार पाँच वर्ष की अल्पायु में श्री राम भारती जी को सौंप दिया था। श्री कल्याण भारती जी का पालन-पोषण तथा शिक्षा-दीक्षा इनके सानिध्य में ही सम्पन्न हुई थी उसके बाद श्री कल्याण भारती जी समाज में उच्च कोटि के संत बनकर उभरे, इसलिए इनको आज याद किया जाता है।
श्री कल्याण भारती जी के शिष्य श्री श्रीधर जी महाराज बाघसुरी अजमेर राजस्थान निवासी गृहस्थ संत थे । श्रीधर जी महाराज श्री कल्याण भारती जी के सबसे प्रिय शिष्य थे तथा उनकी चादर (संत गद्दी) परंपरागत रूप से श्रीधर जी महाराज को ही प्राप्त हुई।
यह सत्संग स्वर्गीय श्री श्रीधर जी महाराज ही कर रहे हैं। उनके जीवन की यह अमूल्य धरोहर हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है। यदि श्रीधर जी महाराज की यह विडियो आपको अच्छी लगती है तो कमेन्ट बॉक्स में अपने विचार अवश्य व्यक्त करें। इस विडियो के कॉपीराइट के सारे अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। इसलिए इस विडियो की कोई काॅपी ना करे।
कृपया सभी भक्तजनों से निवेदन है कि श्री राम भारती जी महाराज,श्री कल्याण भारती जी महाराज,श्री श्रीधर जी महाराज , श्री कर्म चंद भारती जी महाराज, श्री चंद्रभारती जी महाराज के सत्संग के विडियों देखने-सुनने के लिए आपके YouTube channel " OM JAY SHRI KALYAN " को अधिक से अधिक संख्या में Share and subscribe करे।
श्री मानव भक्ति निर्वाण धर्म के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://ojsko.blogspot.com पर log on करे।
• श्री श्रीधर जी महाराज की अमृतवाणी-4
• सैन भगत की कथा//श्री गोविन्द जी महाराज बाघ... • श्री श्रीधर जी महाराज की अमृतवाणी-1
• श्री श्रीधर जी महाराज की अमृतवाणी-2
• श्री श्रीधर जी महाराज की अमृतवाणी-3
• बहा सत्संग का दरिया नहा लो जिसका जी चाहे//...
#bhajan #kirtan #satsang #marawaribhajan
#bhajan #kirtan #satsang #marawaribhajan
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: