मैं ऐसी ही हूँ: Learn Hindi with subtitles - Story for Children and Adults "BookBox.Com"
Автор: BookBox Hindi
Загружено: 2022-09-06
Просмотров: 14486
Matko is too wide to fit through the yard-gate. Her friends suggest different exercises to help her slim down, but nothing works. Finally, Matko comes up with her own way to fit in.
Get our FREE App for Android: https://bit.ly/2oAUev9 and for iOS: https://apple.co/2Isv5th
Subscribe for new videos every week!: https://www.youtube.com/user/bookboxi...
More English (US) AniBooks: • English (US) AniBooks by BookBox | Officia...
Similar AniBooks: • The Village of Five Poles: Learn English (...
मैं ऐसी ही हूँ
लेखिका - बिंदु गुप्ता
चित्रांकन - कनक शशि
भेड़ों का एक झुण्ड
शाम को घर वापस लौट रहा था,
हमेशा की तरह ख़ुश।
बस मटको के अलावा।
वह खेत के नये दरवाज़े के
अन्दर से जाने के लिए
बहुत चौड़ी थी।
वो एक हफ़्ते से बाहर सो रही थी।
लानत है इस दरवाज़े पर!
ये ठीक नहीं है।
योगी भेड़ ने कहा,
“योग करो!
योग करके तुम दुबली हो जाओगी।
फिर तुम इस दरवाज़े में
समा पाओगी।”
अगले दिन से,
मटको ने योग करना शुरू कर दिया।
बहुत दिन बीत गए...
मगर मटको
अब भी दरवाज़े में समाने के लिए
बहुत चौड़ी थी।
धावक भेड़ ने सलाह दी,
“दौड़ना शुरू करो!
दौड़ने से तुम दुबली हो जाओगी।
उसके बाद तुम
आराम से दरवाज़े से निकल पाओगी।”
इसलिए मटको ने रोज़
दौड़ पर जाना शुरू किया।
दिन बीतते गए,
मगर वो अब भी
दरवाज़े के भीतर जाने के लिए
बहुत चौड़ी थी।
तैराक भेड़ ने सलाह दी,
“तैरना शुरू करो!
तैराकी तुम्हें दुबला कर देगी।
उसके बाद तुम आराम से
दरवाज़े में समा जाओगी।”
इसलिए मटको ने तैरना शुरू किया...
लेकिन अब भी दरवाज़े के पार
जाने के लिए वो बहुत चौड़ी थी।
बन्नी उसे अपनी साइकिल
दिखाने के लिए आई।
“साइकिल चलाना शुरू करो, मटको।
साइकिलिंग तुम्हें दुबला कर देगी।
अगर साइकिल चलाने के बाद भी
तुम इस दरवाज़े के पार
नहीं निकल पाई
तो मैं ज़िन्दगी में
कभी टोपी नहीं पहनूँगी।”
मटको बहुत परेशान थी।
“बहुत हुआ!
मुझे अब कैसे भी घर जाना है।”
उसने बहुत देर सोचा-विचारा,
फिर वो निकल पड़ी।
कुछ दिन बाद,
मटको वापस लौटी,
अब उसके पास एक योजना थी।
उसके पास थे... औज़ार!
अगले दिन जब मटको सो कर उठी
तो वो अपनी पसंदीदा जगह पर थी।
बाक़ी सारी भेड़ें हैरान थीं।
“मगर तुम तो अभी भी
इतनी चौड़ी हो!”
वे मिमियाईं।
“तुम बाड़े के अन्दर आई कैसे?”
“मैंने बस दरवाज़े को
थोड़ा सा चौड़ा कर दिया,”
मटको ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।
“मैं चुस्त हूँ, मैं दुरुस्त हूँ...
मैं ऐसी ही हूँ!”
Author: Bindu Gupta
Illustrator: Kanak Shashi
Translator: Ashish Tiwari
Music: Rajesh Gilbert
Narration: Cosmis Sounds
Animation: BookBox
WEBSITE: http://www.bookbox.com
FACEBOOK: / bookboxinc
INSTAGRAM: / bookboxinc
TWITTER: / bookboxinc
#BookBox #BookBoxEnglish #Learn2Read

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: