#balaghat
Автор: EMSTV
Загружено: 2025-12-19
Просмотров: 3594
शहर के वार्ड नंबर 3 ताज नगर चौक पर खुलेआम शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने बताया कि ताज नगर चौक स्थित कादरी बिरयानी के सामने अज्ञात असामाजिक तत्व शराब पीकर गाली-गलौच करते हैं और शराब की खाली बोतलें सड़क किनारे फेंक देते हैं। इसी स्थान के पास एक शादी हॉल भी है, जहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। नशे में धुत लोग आए दिन विवाद करते हैं, जिससे महिलाओं और युवतियों को खासा परेशान होना पड़ता है। युवाओं ने मांग की है कि इस स्थान पर नियमित पुलिस गश्त कर शराबियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्रा मशीनटोला बंजारी घाटी के पास शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन छात्राएं और एक महिला घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर की सुबह करीब 11.30 बजे डोंगरिया स्थित कॉलेज की तीन छात्राएं स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में सड़क किनारे धूप में खड़ी एक महिला भी चपेट में आ गई। दुर्घटना में प्राची गुप्ता (18), खुशी पटले (18), भूमिका बेरा और गायत्री यादव (29) घायल हुईं। सभी घायलों को वहां से गुजर रहे स्कूली वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का परिवहन कार्य जारी है, लेकिन इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। खासकर स्कूलों की छुट्टी के समय खतरा और बढ़ जाता है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायत गुडरु में सामने आया है। जानकारी के अनुसार गुडरु स्थित धान खरीदी केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से महज 300 मीटर दूर है। यहां रोजाना 15 सौ से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं। शुक्रवार को स्कूल छुट्टी के समय धान से भरे ट्रक गुजरते रहे, जिससे हादसे की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों ने ट्रक रोकने की बात कही, लेकिन चालकों ने अनदेखी की। ग्रामीणों ने स्कूल समय में ट्रक परिवहन पर रोक की मांग की है।
#madhyapradeshnews #mpnews #crimenews #balaghatwale #lifeofbalaghat #balaghatcitylive #balaghat #balaghataccident #balaghatmausam #balaghatnewyear #balaghatdhan #balaghatrail #balaghati
ताज़ा खबरें, तुरंत अपडेट्स — सिर्फ EMS TV पर
सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन दबाएं।
EMS TV Platforms link :-
Subscribe Our Channel : / emstvindia .
Visit our Website : https://emstv.in
Like us on Facebook : / emstvbhopal
Follow us on X : https://x.com/EmstvI
Follow us on Instagram : / emstvmp
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: