रचाए सृष्टि को जिस प्रभु ने ll स्वर-
Автор: भजनामृत लहरी
Загружено: 2023-09-24
Просмотров: 482
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
इसी धरा से शरीर पाए,
इसी धरा में फिर सब समाए,
है सत्य नियम यही धरा का,
है सत्य नियम यही धरा का,
एक आ रहे है एक जा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।
जिन्होने भेजा जगत में जाना,
तय कर दिया लौट के फिर से आना,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
वही तो वापस बुला रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु…
हम अपने YouTube चैनेल के माध्यम से आपको एक आध्यात्मिक निर्गुण भजन, भोजपुरी भजन,बुंदेली भजन प्रसारित करते है , हमारा प्रयास है हर घर की सुबह प्रभु सुमिरन के साथ हो,आपको हमारा प्रयास कैसा लगा,आप कॉमेंट्स करके या हमारे व्हाटसअप no 9039834037 में संदेश भेज सकते है ।
II जै राम जी की ll
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
संगीतमय भागवत कथा, राम कथा, शूटिंग एवं यूट्यूब, फेसबुक लाइव करने के लिए संपर्क करे -Manoj ShrivastavaRoyal Studio Rewa Mob..9039834037
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: