Demo Class-01 // 2024-2025 Exam, || Bihar Board English || By: Santosh Sir
Автор: EKLAVYA ENGLISH
Загружено: 2024-01-08
Просмотров: 17720
Topic -Basic English | DEMOClass-01
NEW BATCH 12TH | 2024-2025
हेलो स्टूडेंट
अगर आप 2025 में बिहार बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं और आप अभी तक सोच रहे हैं इंग्लिश और हिंदी की तैयारी कैसे करें तो आपके लिए खुशखबरी है। एकलव्य इंग्लिश में शुरू हो गया है एक साथ कई नये Batches जिसको ज्वाइन करके आप 12th इंग्लिश और हिंदी की तैयारी बहुत ही रोमांचक तरीके से कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको 100 अंक अंग्रेजी व 100 अंक हिंदी की तैयारी कराई जाएगी। इसमें प्रत्येक चैप्टर ग्रामर को विस्तार पूर्वक पढ़ाया जाएगा। इससे आप प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी अपने आप को तैयार कर पाएंगे। अंग्रेजी एक भाषा है इसे लिखने की कला भी जरूरी है इसके लिए आवेदन पत्र, पत्र, निबंध, संक्षेपण, समझ इत्यादि चैप्टर के द्वारा लिखने की कला आपके अंदर विकसित किया जाएगा। ट्रांसलेशन और वर्ड मीनिंग अंग्रेजी सीखने के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए लगभग 2500 ट्रांसलेशन तथा 2500 वर्ड मीनिंग भी आपको तैयार करवाया जाएगा। ग्रामर के अतिरिक्त 50 अंक का बुक से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। बुक के लिए आपको Rainbow Part- 2 तथा Story of English का बुक तैयार करवाया जाएगा। बुक में प्रत्येक चैप्टर का सारांश वस्तुनिष्ठ प्रश्न सप्रसंग व्याख्या तथा प्रश्नोत्तर तैयार करवाकर आपको 50 अंक बुक तथा 50 अंक ग्रामर की तैयारी कराया जाएगा। साथ ही अंग्रेजी बोलने की कला पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। Personality Development Programme (पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत आपके अंदर के घबराहट को दूर किया जाएगा ग्रामर का विशेष जानकारी देकर आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी विशेष रूप से तैयार किया जाएगा।
Course Features -
1. Course Start :- 12th कोर्स शुरू होने पर 11th कोर्स पर आधारित सुपर 151 चैलेंज टेस्ट होता है। इस टेस्ट के लिए आपको एक बुक हमारे यहां से मिलेगा जिसमें 11th इंग्लिश ग्रामर पर आधारित प्रश्न होंगें। इसी बुक से टेस्ट लिया जाएगा। उस टेस्ट में 151 विद्यार्थी को सम्मानित किया जाता है जिसमें पांच विद्यार्थी को साइकिल, पांच छात्र को वाटर फिल्टर और पांच छात्र को सीलिंग फैन और भी बहुत सारे आकर्षक पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाता है।
2. Class Test :- चैप्टर समाप्त होने पर क्लास में टॉप 21 टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसमें कक्षा में पढ़ाए गए चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें हर बैच के 21 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाता है।
3. Test Series :- टेस्ट सीरीज के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्न अंग्रेजी तथा हिंदी का तैयारी कराया जाता है। इसमें 21 विद्यार्थी को हर टेस्ट में पुरस्कार दिया जाता है। इस टेस्ट के माध्यम से आपके 12th एग्जाम में एक अलग बूस्ट पावर मिलेगा।
4. Course End :- कोर्स समाप्त होने पर सुपर 151 चैलेंज टेस्ट होता है जिसमें अंग्रेजी एवं हिंदी के पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछ कर बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। इस टेस्ट में सफल पांच छात्रों को साइकिल, पांच को वाटर फिल्टर, पांच को सीलिंग फैन, पांच टेबल फैन, 10 हाथ घड़ी, 10 आयरन तथा 111 आकर्षक पुरस्कार दिए जाते हैं।
5. यहाँ Telegram channel पर Quiz के माध्यम से objective को मजबूती प्रदान किया जाता है।
6. अगर आप भागलपुर नहीं आ पाते हैं तो एकलव्य इंग्लिश में ऑनलाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध है। आप घर बैठे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पूरे कोर्स ऑफलाइन के तरह ही कर सकते हैं। अगर आपको कहीं भी समझने में दिक्कत हो तो उसके लिए हम संडे-संडे डाउट क्लास देते हैं जिससे आपका सारा प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा। बिल्कुल ऑफलाइन के तरीके से ही आपलोग भी मजे से क्लास करेंगे।
7. ऑनलाइन क्लास करने के लिए हमारा एप्लीकेशन प्ले स्टोर से एकलव्य इंग्लिश लाइव डाउनलोड करें या नीचे दिए गए लिंक से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप बिहार बोर्ड रिजल्ट में टॉप 10 रैंक में आते हैं तो उन विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन होता हैं जिसमें हमारे वैसे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में एकलव्य इंग्लिश का परचम लहराया है उन्हें सम्मानित करते हैं। 2022 बोर्ड परीक्षा में पवन कुमार ने पूरे बिहार में छठा स्थान लाया था। पवन कुमार को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। 2023 परीक्षा में हमारे चार स्टूडेंट को टॉपर वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया और हमारे सभी टॉपर का कहना था सफलता के पीछे उसकी मेहनत एवं लगन और साथ ही साथ आप जिस संस्थान में पढ़ते हैं वहां की टीचिंग क्वालिटी पर निर्भर करता है। हम एकलव्य इंग्लिश के डायरेक्टर संतोष सर का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके द्वारा चैप्टर वाइज टेस्ट और समय-समय पर स्टूडेंट के बीच कंपटीशन कराकर उनके पढ़ाई के लेवल को परख कर उस पर काम करते हैं उससे हम लोगों में कॉन्फिडेंस बढ़ता है और जब अच्छा परफॉर्मेंस होता है तो वे हमें पुरस्कृत करते हैं। ये सभी कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा में हमें सबसे अलग बनाता है यही कारण है कि एकलव्य इंग्लिश सबसे अलग व बोर्ड परीक्षा के लिए अनुभवी रहा है वर्षों से आपकी सेवा में…
PS : In future, for any service or query, you can find your answers on “Eklavya English office number 9525486377”.
Thanks and Regards,
Team Eklavya English
eklavya english bhagalpur bihar, bhagalpur english class, eklavya english classes bhagalpur, live class eklavya english @EKLAVYAENGLISH
👉 घर बैठे फुल कोर्स करने के लिए आज ही Download करें “Eklavya English Live App”: https://play.google.com/store/apps/de...
#eklavya #eklavyaenglish #bhagalpur #englishclass #bhagalpurenglishclass #bestenglishclass #12th #12thenglish100 #12thenglish #english #bihar #biharboard #full_course 12thhindi
#hindi #hindiclassic #hindiclassbhagalpur #12thhindi100 #Biharboard12th
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: