CJI BR गवाई पर हमले और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन
Автор: Gramin Vimarsh
Загружено: 2025-10-08
Просмотров: 3014
आज उस मनुवादी/ब्राह्मणवादी विचारधारा के खिलाफ पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा में प्रदर्शन किया गया जो बहुजन (ST/SC/OBC) समाज के पर्यावरणविद Sonam Wangchuk के तानाशाही गिरफ्तारी और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश BR Gavai के ऊपर सुप्रीम कोर्ट के अंदर जूते से हमला करने के खिलाफ जनआंदोलन।
ब्राह्मणवादी/मनुवादी विचारधारा और बहुजन समाज का सीधा संघर्ष
ब्राह्मणवादी या मनुवादी विचारधारा आज भी भारतीय समाज में समानता और न्याय के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। यह विचारधारा नहीं चाहती कि इस देश के बहुजन (ST/SC/OBC) समाज — अर्थात दलित, आदिवासी, पिछड़े और वंचित वर्ग — संविधान द्वारा मिले अधिकारों के बल पर देश के सर्वोच्च पदों तक पहुँचे।
ऐसी सोच हमेशा से यह चाहती रही है कि बहुजन(ST/SC/OBC) समाज शिक्षा, सम्मान और नेतृत्व से दूर रहे, ताकि समाज में ऊँच-नीच, छुआछूत और गैर-बराबरी की पुरानी व्यवस्था कायम रह सके। यह विचारधारा बहुजनों को सदैव “सेवक” और तथाकथित स्वर्ण जातियों को “स्वामी” बनाए रखने की मानसिकता पर टिकी हुई है।
लेकिन आज का युग परिवर्तन का है। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर प्रदान किया है। बहुजन समाज अब इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था के विरुद्ध जागरूक हो चुका है और ज्ञान, शिक्षा, संगठन तथा संघर्ष के बल पर आगे बढ़ रहा है।
हम इस देश में ऐसी किसी भी विचारधारा का विरोध करते हैं जो इंसान को उसकी जाति, जन्म या धर्म के आधार पर ऊँचा-नीचा ठहराती है। हमारा उद्देश्य एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जहाँ समानता, भाईचारा, शिक्षा और न्याय सर्वोच्च मूल्य हों — न कि जातिगत अहंकार और भेदभाव।
#johar #jaibhim ✊️💪🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: