हमें वीर केशव मिले आप जब से ll Hame Veer Keshav Mile Aap Jab Se ll RSS geet ll Sangh Geet
Автор: धर्मो रक्षति रक्षितः
Загружено: 2024-04-09
Просмотров: 2013
हमें वीर केशव मिले आप जब से
नई साधना की डगर मिल गई है॥
भटकते रहे ध्येय-पथ के बिना हम
न सोचा कभी देश क्या धर्म क्या है
न जाना कभी पा मनुज-तन जगत में
हमारे लिये श्रेष्ठतम कर्म क्या है
दिया ज्ञान जबसे मगर आपने है
निरंतर प्रगति की डगर मिल गई है ॥१॥
समाया हुआ घोर तम सर्वदिक् था
सुपथ है किधर कुछ नहीं सूझता था
सभी सुप्त थे घोर तम में अकेला
ह्रदय आपका हे तपी जूझता था
जलाकर स्वयं को किया मार्ग जगमग
हमें प्रेरणा की डगर मिल गई ॥२॥
बहुत थे दुःखी हिन्दु निज देश में ही
युगों से सदा घोर अपमान पाया
द्रवित हो गये आप यह दृश्य देखा
नहीं एक पल को कभी चैन पाया
ह्रदय की व्यथा संघ बनकर फुट निकली
हमें संगठन की डगर मिल गई है॥३॥
गीतकार - पीयूष जी
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: