Gehu beej upchar - prerak biofertilizer | psb bacteria | kmb bacteria | npk |
Автор: Meri Kheti Sachi Kheti
Загружено: 2025-10-29
Просмотров: 8036
गेहूँ बीज का अच्छा अंकुरण -लंबी जड़ें-स्वस्थ
मजबूत सीडलिंग होगा तो कल्लों की कमीं नहीं
रहेगी । परंतु dap में से फास्फोरस तो सिर्फ़
25-30% ही पौधों को उपलब्ध होती है , बाकी
मिट्टी में fix हो जाती है , साल दर साल मिट्टी में
पड़े रहते हैं , और यही हाल पोटाश का भी होता है
पिछले साल से Grow indigo का जैविक उत्पाद
prerak के नाम से बीज उपचार में प्रयोग कर
रहा हूँ -कल्ले फुटाव ज़्यादा थे-इस साल भी
प्रयोग कर रहा हूँ
1 किलो बीज के लिए 6 ml प्रेरक की जरूरत पड़ती
है-पैदावार 1-1 1/2 क्विंटल तक बड़ सकती है
2 1/2 - 3 हज़ार प्रति एकर का फायदा हो सकता है
प्रेरक में नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया- फास्फोरस
solubilising बैक्टीरिया- पोटाश mobilising
बैक्टीरिया के साथ साथ biotic agents भी हैं
Ready to use product hai
40 किलो गेहूँ बीज में 240 ml प्रेरक से बीज
उपचार करना है - हल्के हाथों से मिलते रहो
जब तक एक समान परत ना चड़ जाये
यह जीवाणु बीजों के साथ मिट्टी में घुल कर अपनी
संख्या बड़ाते हैं और अघुलनशील फास्फोरस और
पोटाश को पौधों के पूरे जीवन चक्र में उपलब्ध
करवाते रहते है
जड़ो के विकास से ज़्यादा तत्व मिलते हैं तो पौधों
की बड़वार ज़्यादा होती है-ज़्यादा पैदावार होती है
प्रेरक का इस्तेमाल किसी भी कीटनाशक
फफूँदीनाशक के साथ किया जा सकते है , ऐंसा
कंपनी का कहना है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: