7 दिनों में 15 किलो वजन कम करे (Reduce 15 KG in 7 Days)
Автор: Bharat Swabhiman
Загружено: 2014-11-05
Просмотров: 56528966
परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने इस विडियो में मोटापा के बारे में बताये है
मोटापा एक बहुत बड़ी समस्या हैं उसके लिये दस अभ्यास पूरी दुनिया में औसत रूप से आधे लोग मोटे है और आधे लोग पतले है आधे लोगो को ज्यादा डाईट मिल रही हैं उससे वो भी परेशान हैं और भूख और कुपोषण ये दुनिया में सबसे बड़ी समस्या हैं जितने लोग बिमारियों से मर रहे हैं उससे कहीं ज्यादा लोग भूख और कुपोषण से मर रहे हैं और कई बार तो कुपोषण के शिकार समर्थ लोग भी हो जाते हैं जिसको मोटापा कम करना हो वो आधे से एक घंटा धीरे धीरे दौड़ लगाये इससे वजन कम होंगे और आहार पर नियंत्रण करना होगा और लम्बे लम्बे साँस ले इससे पुरे शरीर में साँस जायेगा तो एनर्जी जनरेट होगा इसे त्रिकोण आसन कहते हैं पाद हासन धीरे धीरे करे आसन और जोर से करे तो व्यायाम अब दोनों हाथ सामने श्वास अंदर भरे और श्वास छोडकर आगे झुक जाये इतना आगे झुके की माथा घुटनों तक छु जाये इसको शुरू में पांच सात बार से ज्यादा नही करना चाहिये और इसे धीरे धीरे से बढ़ाना चाहिये फिर चक्की घुमाने वाला को करेंगे इसको बैठ कर करे और लम्बे लम्बे श्वास भरे इससे भस्त्रिका व कपालभाति एक साथ हो जाता हैं यदि मोटापा होगा तो ये बीमारी होगी शुगर होगा कोलीस्ट्रोल बढ़ेगा हार्ट और बी. पी. की समस्या होगी कमर में दर्द होगा और घुटने जल्दी दर्द देंगे और जो मोटे लोग हैं उन्हें कैंसर भी हो सकता हैं ये सच हैं की बीड़ी तम्बाकू से कैंसर होता हैं पोल्युसन से भी कैंसर होता हैं और ज्यादा मीठा और नमक खाने से भी कैंसर होता हैं और ये सक हैं की मोटापा से कैंसर होता हैं मोटापा के लिये एक एक अभ्यास ठीक से करे लम्बे लम्बे श्वास भरे
Visit us on
Website:https://www.bharatswabhimantrust.org;
Blog:https://www.swami-ramdev.com
Facebook:
/ swami.ramdev
/ bharatswabhimanrtrust;
/ poojya-acharya-bal-krishan-ji-
/ acharyakulam
YouTube :
/ thebharatswabhiman
Follow us on Twitter:
/ bst_official
/ yogrishiramdev
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: