Kanhe Railway station full information in hindi
Автор: TRAVEL INDIA WITH SANJAY
Загружено: 2024-10-20
Просмотров: 1586
Kanhe Railway station full information in hindi #कान्हे रेलवे स्टेशन कि हिंदी में जानकारी
नमस्कार दोस्तो, आपका फिर से एकबार, हमारे युट्युब चैनल पर स्वागत है. आज हम, एक बहुत ही छोटे से रेलवे स्टेशन कि बात करेंगे, आज हम कान्हे रेल्वे स्टेशन कि बात करेंगे. कान्हे रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र राज्य के पुणे डिस्ट्रिक्ट के मावळ तहसील में स्थित छोटासा रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 2 प्लेटफॉर्म है. कान्हे रेलवे स्टेशन लोणावला,पुणे मार्ग पर है. कान्हे रेलवे स्टेशन से कामशेत पिछला स्टॉप तथा वडगांव अगला स्टॉप है। इस स्टेशन से लोणावला रेलवे स्टेशन कि दुरी 20 किमी तथा पुणे रेलवे स्टेशन कि दुरी तैतालीस किमी है. कान्हे रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड केएनएचइ है. स्टेशन के दक्षिण दिशा में कान्हे गांव है. स्टेशन के बाहरी परिसर में एकमात्र होटल है, इस होटल में खाणे के लिये भजिया, मिसल पाव, वडापाव, भेल तथा फास्टफूड जैसी खानपान कि चिझे उचित दर पर मिलती है, कान्हे रेलवे स्टेशन के इस परिसर में टू व्हिलर पार्किंग कि व्यवस्था है, यहाँ आप पैसे का भुगतान करके गाडी पार्क कर सकते है. कान्हे रेलवे स्टेशन के लिये एकमात्र प्रवेश द्वार है.कान्हे रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में प्रवेशद्वार तथा बाहर निकलने के लिये कोई रास्ता नही है. इस दिशा में खाली जगह तथा खेत है. अब हम बात करेंगे कान्हे रेलवे के टिकट घर कि, यह टिकट घर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर है, यह स्टेशन का एकमात्र टिकट घर है, यहाँ सभी स्थानोके लिये अनारक्षित टिकट आसानी से मिल जाती है. यह टिकट घर वेटिंग रूम का भी काम करता है, यहाँ बैठणे के लिये थोडीसी जगह है. टिकट घर के पास ही स्टेशन मास्तर का कार्यालय भी है, कान्हे रेलवे स्टेशन पर एकमात्र पैदलपूल है जो टिकट घर समीप तथा जो प्लेटफॉर्म नंबर 2 से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरता है. इस पैदलपूल पर लिफ्ट तथा एक्सलेटर कि सुविधा का अभाव है. सबसे पहले हम प्लेटफॉर्म नंबर 2 कि बात करेंगे. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खानपान कि एकभी दुकान नही है. इस प्लेटफॉर्म पर पिणे योग्य पाणी के नल बैठाये गये है, जिसका हमने जायजा किया तो उन एक में भी पाणी नही था. कान्हे रेलवे स्टेशन पर केवल लोकल ट्रेने ही रुकती है, इस स्टेशन के लिये कोई भी एक्सप्रेस ट्रेनो का हाल्ट नही है. यहाँ रुकाने वाली लोकल ट्रेने पुणे तथा शिवाजीनगर से आती है, यह सारी ट्रेने लोणावला कि और जाती है. जो समायानुसार चलती है.सर्दी गर्मी बारिश से बचणे के लिये इस प्लेटफॉर्म पर बना शेड यात्रीयों को राहत देती है. यहाँ के भीड के मुताबिक बैठणे के लिये पर्याप्त जगह है. स्टेशन से महज आठसौ मिटर कि दुरी पर एशियाई राजमार्ग सैतालीस है.यह एशियाई राजमार्ग नेटवर्क का एक मार्ग है, जो भारत के ग्वालियर से बंगलौर तक दो हजार एक सौ चौबीस किलोमीटर तक चलता है। यह भारत के ग्वालियर , धुले , और ठाणे , मुंबई, पुणे, बेलगावी, हुबली और बंगलौर शहरों से होकर गुजरता है । प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर स्त्री पुरुष और शौचालय कि व्यवस्था पुरे स्टेशन पर नही है. टिकट घर में स्थित शौचालय बंद स्थिती में दिखाई दि, कान्हे रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड के एन एच इ है. अब हम कान्हे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक कि बात करेंगे, प्लेटफॉर्म नंबर एक से बाहर निकलने के लिये कोई भी गेट नही है, और ना कोई प्रवेशद्वार है. स्टेशन के उत्तर दिशा में बने इस प्लेटफॉर्म पर खानपान, शौचालय कि व्यवस्था उपलब्ध नही है, पाणी के नलो में पाणी का अभाव है. स्टेशन के उत्तरी दिशा से इंद्रायणी नदी बहती है, यह सहयाद्रि पर्वतमाला में लोनावला के समीप कुरुवण्डे गाँव के समीप आरम्भ होती है और पूर्व में बहकर ऐतिहासिक तुलापुर गाँव के समीप भीमा नदी में विलय हो जाती है, जो स्वयं कृष्णा नदी की एक उपनदी है। यह पुणे के उत्तर में गुज़रती है. स्टेशन के उत्तरी दिशा में बहुत सी इंडस्ट्रीज एवम कंपनीया है. जो यहाँ के निवासियो के कमाई का साधन है. प्लेटफॉर्म नंबर एक से कान्हे का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है.. कान्हे से पुणे तथा लोणावला के लिये नोकरी, कारोबार के लिये रोजाना शेकडो लोग कान्हे रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन पकडते है. कान्हे रेलवे स्टेशन से रोजाना 150 ट्रेने गुजरती है. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पुणे तथा शिवाजीनगर कि ओर जानेवाली कुल 15 लोकल ट्रेने लोणावला से आती है. और उतनी ही ट्रेने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पुणे कि ओर से लोणावला के लिये आती है.
आज के एपिसोड में हम यही रुकते है. दोस्तो , युट्युब पर बडे बडे स्टेशन कि जानकारी आपको आसानी से मिल जायेगी, हमारा चैनल बडे बडे स्टेशन के साथ साथ छोटे छोटे स्टेशन कि जाणकारी भी आप तक पहुचाती रहेगी. आपको भी लगता है हमारी टीम आपके पसंदीदा स्टेशन कि जानकारी आपतक पाहुचाये तो आप हमारे चैनल के कमेंट बॉक्स में टाईप करे, हम कोशिश करेंगे आपके पसंदीदा रेलवे स्टेशन कि विडिओ बनाने कि, और आपने अभि तक हमारे युट्युब चैनल को सबस्क्राईब नही किया है, तो अभि करदे. धन्यवाद.
#रेल्वे जानकारी, #भारतीय रेलवे, #indian railways, भारत यात्रा,# स्टेशन टूर, #कान्हे रेलवे, #कान्हे स्टेशन, #रेलवे यात्रा, हिंदी जानकारी, रेलवे स्टेशन, #कान्हे ट्रेन्स, भारतीय स्टेशन, रेलवे मार्ग, कान्हे लोकेशन, विशेष ट्रेन, ट्रेन यात्रा, रेल यात्रा, हिंदी रेलवे, भारतीय ट्रैन, indian railway, कान्हे क्षेत्र, रेलवे जानकारी, स्टेशन विवरण, हिंदू यात्रा, कान्हे रेलवे स्टेशन, कान्हे रेल, कान्हे डेस्टिनेशन
subscribe my youtube channel
/ @travelindiawithsanjay
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: