karauli sarkar chalisa/ with lyrics//शंकर सिस्टर्स एवं साथियों के द्वारा दरबार में प्रस्तुत
Автор: karauli sarkar bhajan करौली सरकार भजन
Загружено: 2020-05-07
Просмотров: 366389
करौली सरकार चालीसा
गुरु को सिमरूं सर्वप्रथम धरुं गणेश को ध्यान !
माँ कामाख्या सन्मुख करूँ ,विपति मिटे तत्काल !!
शिवजी को पूजे जहाँ,वो है शक्ति का धाम !
निज भक्तो पर किरपा करो,जय जय करौली धाम !!
जय जय जय करौली सरकार,
तुम्हरी महिमा अपरम्पार !
जो भी आये तुम्हारी शरणा,
दुःख हर लेते लगे एक पल ना!!
सब पर किरपा सदा बरसाते,
दीन दुखी के कष्ट मिटाते !!
कलयुग में हो तुम अवतारी!
महिमा तुम्हरी ना जाये बखानी !!
करौली सरकार परम निज धाम!
शिव भोले जहाँकरे निवास !!
माँ कामाख्या शक्ति स्वरूपा!
दयावन्तअति सुंदर रूपा !!
माँ बाबा के आशीषअनूठे!
करते हैं जन का कल्याण!!
बाबा तुम हो भोले भाले!
श्रद्धा भाव तुम्हे है भावे !!
जो निज श्रद्धा सुमन चढ़ावे!
वो तुमको अति प्रिय हो जावे!!
संत समाज के हो रखवारे !
दीन दुखी तुमको अति प्यारे!
सबकी जून सुधारत हो तुम!
भटके को सम्हारत हो तुम !!
भूत प्रेत भी मुक्ति पाने!
तुम्हरे द्वारे पर है आते!!
सिद्ध हवन की महिमा न्यारी!
मुख से कही ना जाये बखानी!!
गुरु महिमा करौलीजागी!
जो जन आये होय बडभागी!!
पुन्य प्रतापी राधा रमण जी !
तुम्हरी किरपा करौली जागी !!
बाबा के नाम का बाजे डंका!
भूत प्रेत तब पाई दंडा !!
तुम्हरी महिमा ना जाए बखानी !
बाबा तुम ही हो सुख दानी!!
तुम्हरी दृष्टि में सब ही समाना !
कोई भेद काहू में ना जाना !!
शिव भोले की महिमा न्यारी !
जाग्रत शक्ति करौली माहि !!
कष्टों में जो तुम्हे पुकारे !
तुरत आन तुम कष्ट निवारे !!
बाबा तुम हो कष्ट निवारण !
विघन विनाशक मंगल कारण !!
नमो नमो ॐ नम: शिवाय !
जो भी प्राणी जपता जाए !!
उसके संकट कटते जाए !
बाबा बेडा पार लगाये !!
शरण में तुम्हरी जो भी आये !
अभय दान जीवन भर पाए !!
जपे ध्यान से नाम तुम्हारा !
तुरत ही तुमने कष्ट निवारा !!
वाक्य सिध्दी दरबार तुम्हारा !
सत्य वचन है अटल तुम्हारा !!
धनी निर्धन है एक समाना !
काहू में कोई भेद नहीं जाना !!
बाबा की महिमा अपरम्पार !
जय जय जय करौली सरकार !!
पूज्य गुरु श्री राधा रमण जी को !
जपो निरंतर बारम्बार !!
सरल सहज दरबार तुम्हारा !
दुष्ट पापियों को भी तारा !!
जय जय जय बाबा अति प्यारे !
किरपा करो दुःख हरो हमारे !!
जग से जो भी हारे आवें !
बाबा उनको पार लगावे !!
प्रात सायं जो करते ध्यान!
बाबा रखते उनका मान !!
जो भी तुम्हरे द्वारे आवे !
उसको अपनी शरण लगावे !!
कलयुग में हो प्रभु अवतार !
खोल दिए हैं सुख के द्वार !!
शरणागत की गति सुधारी !
बिगड़ी पल में तुरत बना दी !!
चमत्कार होते हैं पल पल !
सफल सुखी कर देते जीवन !!
मात पिता भ्राता तुम ही हो !
कष्ट निवारक भी तुम ही हो !!
बाबा दया सबही पर कीजे !
भक्ति भाव उर में भर दीजे !!
पर उपकार की बुद्धि दीजे !
ह्रदय आन आसन प्रभु लीजे !!
दुःख भंजन बाबा मेरे , सिर पर रख दो हाथ !
कष्ट मिटे भय भंजना ,पूरण हों सब काम !!
किरपा सदा बरसाइए ,हे करौली सरकार !!
मन में सदा विराजिये ,करहु सदा उपकार !!
संगीत -निधि शंकर
लेखन -पुष्पा सक्सेना एवं निधि शंकर
साथी कलाकार--पीयूष भंडारी,अमरदीप सेगन,विवेक सेगन,मीना माथुर,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: