आज सकाळी झाले 🏔️केदारनाथ बाबा चे 🛕शिव लिंग अभिषेक आणि दिव्य दर्शन 🚩
Автор: umesh bhoir
Загружено: 2025-05-28
Просмотров: 1466
श्रीकेदारनाथ का मंदिर ३,५९३ मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ एक भव्य एवं विशाल मंदिर है। इतनी ऊँचाई पर इस मंदिर को कैसे बनाया गया, इस बारे में आज भी पूर्ण सत्य ज्ञात नहीं हैं। सतयुग में शासन करने वाले राजा केदार के नाम पर इस स्थान का नाम केदार पड़ा। राजा केदार ने सात महाद्वीपों पर शासन और वे एक बहुत पुण्यात्मा राजा थे। उनकी एक पुत्री दो पुत्र थे । पुत्रका नाम कार्तिकेय (मोहन्याल) व गणेश था । गणेश बुद्दि व कार्तिकेय (मोहन्याल) शक्ति के राजा देवता के रुपमे संसार प्रसिद्द है ।उनकी एक पुत्री थी वृंदा जो देवी लक्ष्मी की एक आंशिक अवतार थी। वृंदा ने ६०,००० वर्षों तक तपस्या की थी। वृंदा के नाम पर ही इस स्थान को वृंदावन भी कहा जाता है।
यहाँ तक पहुँचने के दो मार्ग हैं। पहला १४ किमी लंबा पक्का पैदल मार्ग है जो गौरीकुण्ड से आरंभ होता है। गौरीकुण्ड उत्तराखंड के प्रमुख स्थानों जैसे ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून इत्यादि से जुड़ा हुआ है। दूसरा मार्ग है हवाई मार्ग। अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा अगस्त्यमुनि और फ़ाटा से केदारनाथ के लिये पवन हंस नाम से हेलीकाप्टर सेवा आरंभ की है और इनका किराया उचित है। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण मंदिर बंद कर दिया जाता है और केदारनाथ में कोई नहीं रुकता। नवंबर से अप्रैल तक के छह महीनों के दौरान भगवान केदारनाथ की पालकी गुप्तकाशी के निकट उखिमठ नामक स्थान पर स्थानांतरित कर दी जाती है। यहाँ के लोग भी केदारनाथ से आस-पास के ग्रामों में रहने के लिये चले जाते हैं। वर्ष २००१ की भारत की जनगणना[4] के अनुसार केदारनाथ की जनसंख्या ४७९ है, जिसमें ९८% पुरुष और २% महिलाएँ है। साक्षरता दर ६३% है जो राष्ट्रीय औसत ५९.५% से अधिक है (पुरुष ६३%, महिला ३६%)। ०% लोग ६ वर्ष से नीचे के हैं। #ट्रेडिंग #रील्स #वायरल #michelinpower #travel #kedarnath #kedarnathtemple #uttarakhand #art ##uttrakhand #mahakal #devbhoomiuttarakhand #badrinathtemple #shiv #mountains #uttrakhandtourism #uttarakhandtourism #yamnotri #travelphotography #gangotridham #srinagar #nepal #uttarkashi #nature #chamoli #travelblogger #travelgram #uttarakhandtraveller #ukhimath #yamunotri #harharmahadev #pahadi #srinagargarhwal #god #jaimatadi #dham #gangotri #snowfall #tungnath
@prasadtolevlog @RoshanSante-ig6ks @Sonalibhoir @Vikrant_Patil_Vlogs @sodekarvinayak8888 @ManishSolankiVlogs @pankajthakurvlogs9155 @sammykalanofficial2081 @PriyaNFilmz @shreemanlegendliveofficial @MrVishalSharma
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: