Iran America War Udpate LIVE: आधी रात दो Chinese Plane क्यों पहुंचे Tehran, US तक खलबली | Khamenei
Автор: Live Hindustan
Загружено: 2026-01-17
Просмотров: 2982
Iran America War ईरान में जब अमेरिका-इजरायल तनाव के चलते एयरस्पेस लगभग पूरी तरह बंद कर दिया गया, उसी दौरान अचानक चीन से ईरान की ओर उड़ते विमानों ने दुनिया का ध्यान खींच लिया। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा में दिखे ये विमान ऐसे वक्त ईरान पहुंचे, जब ज्यादातर कमर्शियल फ्लाइट्स ग्राउंड कर दी गई थीं। इस रहस्यमयी एंट्री ने वॉशिंगटन और तेल अवीव में चिंता बढ़ा दी। सवाल उठने लगे कि आखिर इन विमानों में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से अमेरिकी एजेंसियां तक अलर्ट हो गईं। जानकारों का मानना है कि यह सिर्फ एविएशन मूवमेंट नहीं, बल्कि ईरान-चीन की बढ़ती रणनीतिक नजदीकी का संकेत है, जिसने मिडिल ईस्ट के समीकरणों को और संवेदनशील बना दिया है।
#live #iran #china #livehindustan
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: