अरबी की फसल से होगी भरपूर कमाई, ऐसे पाएं बेहतर उत्पादन | Kamal Trivedi
Автор: Farmer The Journalist
Загружено: 2025-08-11
Просмотров: 163
अरबी की फसल से होगी भरपूर कमाई, ऐसे पाएं बेहतर उत्पादन | Kamal Trivedi
#TaroRoot #ArbiKiKheti #TaroRootFarming
अरबी की खेती एक लाभदायक फसल व्यवसाय है, जिसे किसान कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसकी खेती मुख्य रूप से गर्म और आर्द्र जलवायु में की जाती है। अरबी की फसल में कंद (जड़) और पत्तियां दोनों ही उपयोगी होती हैं। इसे पोषक तत्वों से भरपूर फसल माना जाता है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन A, C और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
Click on the Following Link for Registration
https://millionairefarmer.in/en/nomin...
#MOFI23 #Millionairefarmer #MFOIAwards
फार्मर द जर्नलिस्ट के पीछे का मुख्य मकसद किसानों की समस्याओं को उन्ही के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचाना है. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि कैसे वह खबर या फिर वीडियो तैयार कर भेज सकते हैं. फार्मर द जर्नलिस्ट का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को उन्ही से समझकर उसे आगे बढ़ाना है ताकि उन्हें नजर अंदाज ना किया जा सके. इसके लिए किसानों को कृषि जागरण की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है
किसानों की समस्या का आंकलन तभी किया जा सकता है जब हम खुद उससे जुड़े हो. किसानों को कब किस समस्या का सामना करना पड़ता है या आने वाले समय में क्या होने वाला है यह एक किसान से बेहतर और कोई नहीं बता सकता. ऐसे में किसानों की समस्या को जड़ से समझकर उसका समाधान निकालने के लिए कृषि जागरण और उसकी पूरी टीम ने आज से कुछ समय पहले एक सफल प्रयास की शुरुआत की थी. जिसको हम सब “फार्मर द जर्नलिस्ट” के नाम से जानते हैं. कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई इस कड़ी में किसानों को शिक्षित किया जाता है कि कैसे वह अपनी समस्याओं को खबर के रूप में या फिर वीडियो बना कर हमें भेज सकते हैं. यह ही है “फार्मर द जर्नलिस्ट”
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: