झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
Автор: Roshan
Загружено: 2024-07-30
Просмотров: 280
आवेदन करते समय आवेदिका को निम्नलिखित दस्तावेज समर्पित करना आवश्यक होगा-
.घोषणा पत्र के साथ आवेदन पत्र की मूल प्रति।
.आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता की छाया प्रति। (तत्काल 31 दिसम्बर तक सामान्य बैंक खाता जो आधार सम्बद्ध नहीं है, मान्य है।)
.मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति।
.आधार कार्ड की छाया प्रति।
.अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड की छाया प्रति।
चूँकि आवेदिका के मोबाइल नम्बर का निबंधन किया जाना है, अतः आवेदन के समय मोबाइल लेकर आना अनिवार्य है। एक मोबाइल से अधिकतम पाँच आवेदिका जुड़
सकती है।
आवेदन प्रपत्र ऑनलाईन करने के पश्चात् VLE द्वारा आवेदन को ऑनलाईन पंचायत सेवक / हल्का कर्मचारी के Login में भेजा जायेगा एवं Hard Copy समस्त अनुलग्नकों के साथ तत्काल संबंधित पंचायत सेवक को उपलब्ध कराया जायेगा। सभी अभिलेख BDO/CO कार्यालय में संरक्षित की जाएगी। आवेदन के तीन दिनों के अंदर पंचायत सेवक/हल्का कर्मचारी द्वारा स्वीकृति/अस्वीकृति हेतु Online अनुशंसा भेजा जायेगा, जिसपर अगले तीन दिनों के अंदर BDO/CO द्वारा Online स्वीकृत / अस्वीकृत किया जायेगा।
तदन्तर PFMS पोर्टल के माध्यम से ADSS द्वारा भुगतान किया जायेगा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: