“वोट बिक रहा है खुलेआम! पंचायत चुनाव में नोट-दारू का खेल | गांव का कड़वा सच”
Автор: GS NEWS-6
Загружено: 2026-01-12
Просмотров: 2929
पंचायत चुनाव… जिसे लोकतंत्र की नींव कहा जाता है।
लेकिन क्या सच में गांव का प्रधान जनता चुनती है?
या फिर नोट, दारू और दबाव तय करता है कि कुर्सी पर कौन बैठेगा?
इस वीडियो में हम उजागर कर रहे हैं पंचायत चुनाव से जुड़ा वो कड़वा सच,
जिस पर अक्सर कोई खुलकर बात नहीं करता।
कैसे गांव-गांव में वोट की कीमत लगाई जाती है,
कैसे मजबूरी को “मदद” का नाम दिया जाता है
और कैसे चुनाव जीतने के बाद विकास से पहले वसूली शुरू हो जाती है।
यह वीडियो किसी पार्टी के खिलाफ नहीं,
बल्कि उस सिस्टम के खिलाफ है
जो पंचायत चुनाव को पैसों का खेल बना चुका है।
अगर आप भी गांव से जुड़े हैं,
अगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बिके नहीं,
तो यह वीडियो अंत तक जरूर देखिए।
👉 वीडियो पसंद आए तो Like करें,
👉 गांव तक सच्चाई पहुंचाने के लिए Share करें,
👉 और ऐसी ही बेबाक जमीनी खबरों के लिए Channel को Subscribe जरूर करें।
👇 नीचे कमेंट में बताइए —
क्या आपके गांव में भी पंचायत चुनाव में पैसा चलता है?
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: