JLKM नेता सूरज सिंह के आरोप से भड़के आदिवासी!!
Автор: आपका खबरीलाल
Загружено: 2025-11-24
Просмотров: 10638
JLKM के विजय रथ को रोकने के लिए एक आदिवासी महिला ज्योत्सना केरकेट्टा कमर कस कर सामने खड़ी हो गई है, आजसू नेत्री ज्योत्सना फिलहाल झारखंड की हॉट हस्तियों में है,कुर्मियों के शेड्यूल ट्राइब में शामिल होने का विरोध ज्योत्सना ने खुल किया है।
अपने समाज को हक अधिकार दिलाने के प्रति जयराम मुखर है तो ज्योत्सना भी मुखर है,इसमें कोई गलत बात भी नहीं है। मगर इसमें जो राजनीति है उसे समझने में आम आदमी नाकामयाब है,आजसू नेत्री ज्योत्सना खुल कर कुर्मियों का विरोध कर रही है, यहां तक कि कुर्मियों की पार्टी होने का दावा करने वाले आजसू पार्टी में होते हुए भी ज्योत्सना कुर्मियों का विरोध कर रही है,मगर सुदेश महतो चुप है,क्यों सुदेश को समाज की कोई चिंता नहीं,तो ये बात नहीं है,उनके चुप रहने का कारण जयराम महतो की jlkm है जिसने आजसू का बंटाधार कर दिया है। आजसू और jlkm एक दूसरे की घोर विरोधी है और आजसू किसी भी प्रकार से जेएलकेएम को नीचा दिखाना चाहती है अपने इसी प्रयास में आजसू की नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा को सामने लाया गया है क्योंकि सुदेश महतो अपने लाख प्रयास के बावजूद जयराम महतो को कमतर दिखाने में कामयाब नहीं हुए हैं और उन्होंने गहरी चाल चलना शुरू कर दिया जब सीधी उंगली से घी नहीं निकली तो अंगुली टेढ़ी कर लिया है।
सुदेश महतो का सीधा फंडा है मंत्र मैं पढ़ूंगा सांप के बिल में हाथ तुम डालो यानी की मंत्र सुदेश पढ़ेंगे और बिल में हाथ डालेगी ज्योत्स्ना तो स्वाभाविक है की सांप काटेगा भी तो ज्योत्सना को ही मगर इसमें मंत्र पढ़कर उकसाने वाला साफ बचकर निकल जाता है जो की सुदेश महतो साफ-साफ निकल जा रहे हैं और jlkm के नेता समर्थक ज्योत्सना को काट रहे हैं।Jlkm के समर्थक और कुछ नेता सुदेश और आजसू के ज्योत्सना के चाल में जाने अनजाने फंस जाते है ताजा वाक्या है jlkm नेता सूरज सिंह का है,ज्योत्सना के चाल में फसने वाले ये नए नए नेता जी है, ज्योत्सना एक चतुर खिलाड़ी है उन्हें पता है की चोट कहां पर मारी जाए कि सामने वाला तिलमिला उठे और जवाब देने के लिए मजबूर हो जाए।
सुनिए ज्योत्सना ने सूरज की किस कमजोर नस को दबाया, Jlkm समर्थक ज्योत्सना को कुछ भी कहे मगर फ्रंटलाइन नेता लोग क्यों ज्योत्सना की बात करने लगते है समझ नहीं आता,जयराम महतो ज्योत्सना की चाल को समझ चुके है, उसकी बातों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते है, जब ज्योत्सना ने देखा कि जयराम उनके बकवास का कोई जवाब नहीं देते तो इन सूरज सिंह जैसे छुटभैये नेताओं को टारगेट कर बोलने लगी तीर सही निशाने पर लगा और फिर वही हुआ जो ज्योत्सना चाहती थी,सूरज सिंह ज्योत्सना के जाल में फंस गए और चले आए ज्योत्सना को जवाब देने,खुद ही कहते है हम तेरा बारे में बोल कर तुमको फेमस नहीं करना चाहते और कर रहे है उसी की बात।
जल भून कर राख हुए सूरज शब्दों की मर्यादा भूल गए,वो भूल गए कि वो अमित महतो की तरह एक यूट्यूबर नहीं बल्कि jlkm के नेता है, और ज्योत्सना पर लांछन लगे, वो भी बिना सबूतों के।
शुक्रगुजार तो सूरज जी आपको भी टाइगर जयराम महतो का होना चाहिए,जयराम के कारण ही तो आपको भी पहचान मिली टाइगर का नाम लिए बिना आपको भी कोई देखने वाला नहीं। गुस्से में सूरज सिंह कुछ जरूरत से ज्यादा भांजने भी लग गए,रील बनाना न बनाना किसी का निजी मामला है,किसी को नचनिया बजनिया कहना सही नहीं है आदिवासी यू ही jlkm से भड़के हुए है और एक आदिवासी लड़की को उल्टा पुल्टा बोल कर आप और गड़बड़ी कर रहे,अपने खुन्नस में पार्टी को डुबाने मत लग जाइए।हम पूछते है कि जब आप मानते है कि की ज्योत्सना की कोई औकात नहीं है तब आप उनकी बातों का जवाब देने सोशल मीडिया पर क्यों चले आते हैंअमित महतो और आपके जैसे ही लोगों के कारण आज ज्योत्सना केरकेट्टा झारखंड में लाइम लाइट में बनी हुई है और आगे भी आप लोग इसी तरह ज्योत्सना की बातों का जवाब देते रहेंगे जैसा कि ज्योत्सना चाहती है तो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता इसलिए भैया जी आप नेता है राजनीति को समझिए jlkm के मिशन अन्याय के विरुद्ध संघर्ष, जनता की भलाई के लिए काम कीजिए jlkm को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दीजिए ना की जोशना को आगे बढ़ाने में।
वास्तव में सूरज सिंह को ज्योत्सना की और बातों से तो नहीं मगर अपनी भतीजी से लव मैरेज कर लेने की बात बहुत चुभ गई,मगर सूरज सिंह ने ज्योत्सना की इस बात का जवाब नहीं दिया कि उनकी पत्नी उनकी भतीजी भी है, अब सच क्या है ये तो सूरज सिंह और उनके करीबी ही जानते है,मगर जब इतना बात बोले तो इसको भी क्लियर कर देना चाहिए,जो उन्होंने नहीं किया।
सूरज सिंह को जयराम से सीख लेना चाहिए कि फालतू बातों का जवाब नहीं दिया जाता, और जवाब दिया जाता हैं तो पूरा दिया जाता है अधूरा नहीं।यहां आप लोगों की राय भी काफी महत्वपूर्ण है की ज्योत्सना को तो जयरामऔर jlkm के नेताओं के बारे में कुछ ना कुछ तो कहना है और आगे भी कहती रहेंगी क्योंकि सुदेश महतो ने उन्हें इसी काम पर लगाया है मगर उनका जवाब देकर सूरज सिंह सही कर रहे हैं या गलत साथ ही तैस में आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी कर रहे रहे है तो आपमें और ज्योत्सना में क्या अंतर रह जाएग अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दीजिएगा साथ ही अपनी बात बेबाक तरीके से रखने वाले आपके अपने चैनल आपका खबरीलाल को लाइक और सब्सक्राइब कर लीजिएगा और बैल आइकन जरूर दबा दें ताकि हर अगली खबर पर आपकी नजर है धन्यवाद!
झारखंड समाचार,
झारखंड की खबर,
जयराम महतो,
सूरज सिंह,
रामदास मुर्मू,
जेएलकेएम
अमित महतो,
सुदेश महतो,
ज्योत्सना,
आजसू ,
कुर्मी आंदोलन,
आदिवासी आंदोलन,
डुमरी,
चतरा,
गिरीडीह,
सिल्ली ,
बेरमों,
धनबाद,
#झारखंड_समाचार
#झारखंड_की_खबर
#जयराम_महतो
#सूरज_सिंह
#रामदास_मुर्मू
#सुदेश_महतो
#ज्योत्सना
आजसू
#आदिवासी_आंदोलन
,#कुर्मी_आंदोलन,
#चतरा
#घाटशिला
#सिल्ली
#गिरीडीह
#बेरमों
#गोमिया
#धनबाद
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: