Integrated Farming ~ Fish Farming + Pig Farming केसे करें 🔥
Автор: GOLDEN KISHAN
Загружено: 2022-07-04
Просмотров: 49408
Integrated Farming ~ Fish Farming + Pig Farming केसे करें 🔥
#goldenkishan
#integratedfarming
#fishfarming
#pigfarmingbusiness
Farmer Contact 79835 32255
: सूअर पालन एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है. दूसरे पशुपालन की तरह इसमें पैसे खर्चल नहीं करने पड़ते हैं और ना ही इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. सूअर की एक ऐसा पशु है जिसकी प्रजनन क्षमता सबसे ज्यादा होती है. मादा सूअर एक बार में पांच से लेकर 14 बच्चों को जन्म देती है
: सूअर पालन शुरू करना चाहते हैं, सरकार से मिलेगा लोन यहां पढ़ें पूरी जानकारी
कम लागत में अधिक का मुनाफा होने के कारण यह रोजगार का एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसलिए नये युवाओं को इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही इसे बड़े पैमाने पर करने के लिए सरकार द्वारा लोन की व्यवस्था की गयी है. सरकार से आर्थिक मदद लेकर इसे बड़े पैमाने पर शुरू किया जा सकता है.
सूअर पालन आज के समय में तेजी से बढ़ रहा है. यह रोजगार का एक बेहतर विकल्प बनता जा रहा है. इसे देखते गपए सरकार ने सूअर पालन को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. हालांकि लंबे समय तक देश में सूअर पालन एक खास वर्ग द्वारा किया जाता था पर अब समय के साथ सोच बदली और युवा इस क्षेत्र में आगे आ रहे हैं. इससे होने वाले लाभ को देखते हुए ग्रामीण अब इसमें खास रुचि दिखा रहे हैं. सूअर पालन के लिए सरकार ने लोन देने की व्यवस्था की है. इसके तहत सब्सिडी भी दी जाती है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इसके मांस की मांग सबसे अधिक है, इसके अलावा कास्मेटिक प्रोडक्ट और दवाओं में भी इसका उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता है.
कम लागत में होता है ज्यादा मुनाफा
सूअर पालन एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है. दूसरे पशुपालन की तरह इसमें पैसे खर्चल नहीं करने पड़ते हैं और ना ही इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. सूअर की एक ऐसा पशु है जिसकी प्रजनन क्षमता सबसे ज्यादा होती है. मादा सूअर एक बार में पांच से लेकर 14 बच्चों को जन्म देती है.
/ @goldenkishan
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: