बेसहारा बैल ने फैलाई थी दहसत, पशुपालन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों ने किया इलाज
Автор: PR News
Загружено: 2025-12-10
Просмотров: 239
विकासखण्ड पंचरुखी के तहत पंचायत भुआणा, कैलाशपुर और मकोल में स्थानीय लोगों ने एक बेसहारा बैल को पशुपालन विभाग के सहयोग से नसबंदी करवा कर खुले में छोड़ दिया है। यह बैल राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों को मारने के लिए दौड़ पड़ता था और लोगों की पशुशालाओं में घुस जाता है इस खूंखार बैल से ग्रामीण काफी दशहत में थे। बीते दिनों में यह बेसहारा बैल अब तक कई ग्रामीणों को घायल कर चुका है। आज बुधवार को ग्रामीणों, समाजसेवियों ने इकट्ठा होकर बैल को नुकेल डालकर पकड़ा और फार्मासिस्ट सुलेंद्र सिंह मिन्हास ने इस खूंखार, मारकुंडे बैल को नसबंदी करने के बाद खुले में छोड़ दिया।
Kailashpur
PR News
Ashapuri Chowk
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: