ऊंटाला माता / देवी | शीतला माता, वल्लभनगर उदयपुर | Untala Mata, Ballabhnagar Udaipur | Untala Devi
Автор: Dileep Choudhary Sir
Загружено: 2021-02-27
Просмотров: 14070
वल्लभनगर में उठाला माता (शीतला माता) मंदिर की ख्याति मेवाड़ ही नहीं, देशभर में है। मंदिर में अखंड ज्योत जलती है, जिसके काजल को श्रद्धालु नेत्र औषधि मानते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर की प्रतिमा पीपल के पेड़ से निकली थी। मंदिर की स्थापना चित्तौड़ के महारावल ने की थी। इस मंदिर से कई ऐतिहासिक तथ्य जुड़े हैं। औरंगजेब के शासनकाल में मूर्ति खंडन के लिए प्रवेश की आशंका को लेकर मंदिर के चारों तरफ परकोटा बनाया गया। मंदिर के मुख्य द्वार पर संगमरमर का पत्थर (आंवल) लगवाया गया, ताकि औरंगजेब मंदिर में प्रवेश करने से झुके, लेकिन उसे यह मंजूर नहीं था। आज भी लोग इस आंवल के नीचे से ही निकलते हैं। मान्यता है कि माता का चरणामृत चेचक के निशान पर लगाने से जलन बंद हो जाती और बुखार भी नहीं आता। आरोग्य दात्री मां शीतला के दर्शन के लिए मेवाड़ ही नहीं, वागड़, मालवा और गुजरात से भी श्रद्धालु आते हैं।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: