Decode with Sudhir Chaudhary Live: PM Modi । Rajnath Singh । Sudarshan Chakra । Air Defense Weapon
Автор: DD News
Загружено: 2025-08-25
Просмотров: 287118
DD News पर देखिए DECODE with Sudhir Chaudhary — जहाँ होंगे बड़े सवालों पर गहराई से विश्लेषण:
बेटियों को जलाने वाली 'बीमार सोच' का विश्लेषण
बेटियों की सुरक्षा पर क्या है आपकी राय ?
#Decode4Daughters पर शेयर करें
'मिशन सुदर्शन चक्र' का श्रीगणेश
ट्रंप-मुनीर की दोस्ती के पीछे 'तेल का खेल'?
'वोट चोरी' पर अखिलेश के दावों Fact Check
शुभांशु शुक्ला: भारत के नए 'सुपरहीरो'
आज मैं दहेज हत्या की जिस खबर के साथ DECODE की शुरुआत कर रहा हूं, वो सिर्फ खबर नहीं है, यह एक राष्ट्रीय शर्म की बात है। ये खबर हमारे समाज के लिए एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से केवल 49 किलोमीटर दूर,एक महिला की दहेज के लिए जलाकर हत्या कर दी गई। आज हम इस खबर की शुरुआत राष्ट्रपति भवन से इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि हमारे देश के सर्वोच्च पद पर एक महिला हैं। लेकिन इसी देश में एक ऐसा समाज भी है, जहां दहेज के लिए देश की एक बेटी को जिंदा जला दिया जाता है। पिछले गुरुवार को दिल्ली से केवल 45 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में जो कुछ भी हुआ, वो एक खबर नहीं बल्कि हमारे समाज का एक डरावना सच है क्योंकि यहां दहेज के लिए एक 26 साल की महिला को जिंदा जला दिया गया। वर्ष 2016 में निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। निक्की की शादी विपिन से, और कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई रोहित से हुई थी। इस शादी में निक्की का परिवार एक Scorpio SUV, एक मोटरसाइकिल और लाखों रुपये के गहने दहेज में दे चुके हैं। निक्की के परिवार का दावा है कि शादी के बाद इसके बाद भी दहेज की मांग जारी रही और फिर से 36 लाख रुपये और एक महंगी प्रीमियम कार की मांग की गई। दहेज के लिए विपिन भाटी अक्सर अपनी पत्नी निक्की के साथ मारपीट करता था। दोनों भाई बेरोजगार थे, तो घर का खर्च पूरा करने के लिए दोनों बहनें Beauty Parlour चलाती थीं। Instagramऔर YouTube पर वीडियो अपलोड करके Beauty Parlour का प्रचार करती थीं। इस Parlour को शुरू करने के लिए भी लड़कियों के पिता ने ही पैसा दिया था। हालांकि बाद में पति के झगड़े की वजह से ये Beauty Parlour भी बंद करना पड़ा। यानी ये दोनों ही लड़कियां दहेज की प्रताड़ना का भी शिकार हो रही थी। इन्हें काम करने की इजाजत भी नहीं थी और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की वजह से भी घर में झगड़ा हो रहा था। 21 अगस्त को फिर से विपिन ने दहेज के लिए निक्की से मारपीट की और इसी दौरान उसने Thinner डालकर आग लगा दी। इस दौरान विपिन का बड़ा भाई और माता-पिता वहीं खड़े होकर ये सब देख रहे थे। आग लगाने के बाद निक्की का पति अपने माता-पिता और भाई के साथ फरार हो गया। लेकिन इससे पहले अस्पताल में निक्की का इलाज शुरु हुआ। काफी ज्यादा जलने की वजह से उसकी मौत हो गई।
'मिशन सुदर्शन चक्र' का श्रीगणेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये साफ है कि अब युद्ध पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि Missiles और Drones से जीते जाएंगे। हाल में इज़रायल-ईरान युद्ध और रशिया-यूक्रेन युद्ध में भी दुनिया ने यही देखा है कि जिस देश के पास शक्तिशाली Missiles और Air Defence System होगा वही युद्ध जीतेगा या उसी का पलड़ा भारी होगा।
भारत के एक तरफ चीन है और दूसरी तरफ पाकिस्तान, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि भारत जैसे देश के पास हमला करने के लिए हर रेंज की Missile हो और दुश्मनों की Missiles को रोकने के लिए सुरक्षा कवच यानी Air Defence System भी हो। अब भारत ने दुश्मन के हवाई हमले को नाकाम करने वाले एक स्वदेशी Air Defence System का पहला सफल परीक्षण किया है। जिसमें अलग-अलग ऊंचाई और दूरी पर 3 लक्ष्यों को एक साथ नष्ट किया जा सकता है। और इसका नाम है Integrated Air Defence Weapon System
2027 के गगनयान की उड़ान का रास्ता साफ
मिशन गगनयान पर भी एक बड़ी खबर आई है। श्रीहरिकोटा में मिशन गगनयान के एक Crew Module का सफल परीक्षण किया गया है। 24 अगस्त को वायुसेना के Chinook Helicopter से करीब 5 टन के इस Crew Module को 3 किलोमीटर की ऊंचाई से समुद्र में गिराया गया। जिसके बाद इसमें लगे पैराशूट खुल गए और उसने Crew Module की रफ्तार को कम करके उसे सुरक्षित तरीके से बंगाल की खाड़ी में उतार दिया। इस सफल परीक्षण का मतलब है कि मिशन गगनयान के Crew Module का पैराशूट और रिकवरी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है। और भविष्य में जब हमारे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस आएंगे तो उनकी सुरक्षित लैंडिग तय है। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद समुद्र में किसी Space-Craft के उतरने की प्रक्रिया को Splash-Down कहते हैं।
#decode #decodewithsudhirchaudhary #narendramodi #rajnathsingh #sudarshanchakra #airdefenseweapon #gaganyaan #ISRO #subhanshushukla #dowrydeath #PMmodiingujarat #amitshah #constitutionamendmentbill #syedahameed #rahulgandhi #donaldtrump #asimmunir #bangladesh #bangladeshiinfiltrators #kirenrijiju #Decode4Daughters
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: / ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8...
►English Twitter: / ddnewslive
►Hindi Twitter: / ddnewshindi
►Facebook: / ddnews
►Instagram: / ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: