अपना पाखंड महाज्ञान ।
Автор: Anand Dhara आनंद धारा
Загружено: 2025-11-15
Просмотров: 1505
अंधविश्वास की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि
यदि यह अपना हो तो दिखाई नहीं देता
और सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि दूसरे का है तो रत्ती भर भी छुप नहीं सकता।
अक्ल के अंधे लोग
तर्कों को नहीं समझते
बदतमीज होते हैं
और गलत चीज का संरक्षण करते हैं
इसीलिए इन अक्ल के अंधे लोगों के चलते
यह पाखंड और अंधविश्वास खत्म नहीं होते।
ओशो श्री राम को गाली दे
तो ओशो के भक्तों को अच्छा लगता है
लेकिन ओशो के बारे में यदि कोई बात प्रमाणो के साथ भी करता है तो वह बुरा लगता है
ओशो किसी की भी बेइज्जती कर दे तो वह उसका अधिकार है
और कोई ओशो को उसकी गलती पर भी गलत कह दे तो उसके चेले तिलमिला उठाते हैं ।
वैसे ऐसा हर एक धर्म गुरु के साथ होता है
लोग धर्म गुरुओं के खूंटे से बध जाते हैं
अंधविश्वास की यही विशेषता है कि वह इंसान को बुरी तरह से जकड लेता है ।
महंत आनंद स्वामी
कृष्ण मंदिर गीता धाम
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: