462. Home Gardening - अनार के पौधों का रखरखाव |
Автор: Amazing Kisan
Загружено: 2025-09-22
Просмотров: 1524
अनार की होम गार्डनिंग में देखभाल करना आसान है अगर कुछ ज़रूरी बातें ध्यान रखी जाएं। अनार के पौधे को छंटाई, कम पानी, सही धूप और समय-समय पर जैविक खाद देना सबसे महत्वपूर्ण है।
गमले में अनार लगाने की जानकारी
अनार का पौधा फरवरी से मई या सितंबर-नवंबर में लगाएं।
पौधे को उगाने के लिए 16-18 इंच या बड़ा गमला चुनें, जिसमें अच्छी जल निकासी हो।
मिट्टी में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और बालू मिलाना उपयुक्त रहता है।
पानी देना
पौधा नया है तो सप्ताह में दो बार गहरा पानी दें।
बड़े पौधे को मिट्टी सूखने के बाद ही पानी दें; गमले में पानी नहीं भरे रहना चाहिए।
धूप व स्थान
पौधे को 6–8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए; बिना धूप के पौधा ठीक से फल नहीं देगा।
गर्मियों में तेज धूप से रक्षा के लिए ग्रीन नेट लगा सकते हैं।
खाद एवं पोषण
2-3 महीने में एक बार गोबर की खाद/वर्मी कम्पोस्ट, रॉक फास्फेट, बोन मील या प्रोम खाद दें।
फूल और फल बढ़ाने के लिये खाद देना ज़रूरी है।
छंटाई (Pruning)
अनार के पौधे में समय-समय पर सूखी व अतिरिक्त शाखाएं काटना ज़रूरी है।
ज़मीन के पास उग रहे छोटे ब्रांच काट दें, ताकि पौधे का पीला भाग हटा रहे और दवा/धूप हर हिस्से तक पहुंचे।
#amazingkisan
#anar
#youtube
#organic
#viral
#feedshorts
#organic
#organicfarming
#agriculture
#ytshorts
#organicfood
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: