🇮🇳 आज से भारत यात्रा शुरू | First Intro Vlog | Full Uncut Video | Traveller Imran ||
Автор: Traveller Imran
Загружено: 2025-08-23
Просмотров: 210
दोस्तों मैं प्रोफेशनल वर्ल्ड ट्रैवलर बनने के लिए घर से निकल चुका हूं अब मुझे आप लोगों का सपोर्ट चाहिए ।
मेरे प्यारे दोस्तों पहले मैं आपको अपने भारत की और उसके बाद पूरे वर्ल्ड की सैर कराऊंगा ।
दोस्तों अपने भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हैं एक-एक राज्य में कई जिले हैं और एक-एक जिले में कई शहर है और एक-एक शहर में कई घूमने वाली जगह है, मैं आपको हर स्टेट के हर जिले के हर शहर के हर फेमस जगह का deeply vlog दूंगा ।
यूट्यूब पर ऐसा कोई दूसरा चैनल नहीं होगा जो इतनी बारीकी से वर्ल्ड की सैर कराए । दोस्तों यह सब इतना आसान नहीं होगा हमने कदम आगे बढ़ा दिया है अब मुझे आप लोगों का सपोर्ट चाहिए ।
हम आपको पहले पूरा भारत घुमाएंगे उसके लिए शुरूआत हम अपने यूपी से ही करेंगे और पूरा गोल-गोल घूमते हुए आखिर में मध्य प्रदेश में आएंगे । कम से कम पूरे भारत को घूमने में साथ या 8 साल का वक्त लगेगा और हर राज्य को कवर करने में कम से कम 6 महीने से लेकर 7 महीने का समय लगेगा ।
हम दूसरे युटयुबर्स की तरह ऊपर ऊपर फेमस चीजों को नहीं दिखाएंगे बल्कि उसके साथ उस शहर की सभी छोटी बड़ी घूमने वाली जगह को डिप्ली एक्सप्लोर करेंगे ।
और सबसे खास बात यह है कि हमारे वीडियो में कोई भी एडिटिंग नहीं होगी सारे वीडियो uncut होंगे, रियलिटी दिखाएंगे हम आपको सिर्फ और सिर्फ रियलिटी ।
दोस्तों आप लोग मेरा चैनल जरूर सब्सक्राइब करें और 2 महीने हमें आजमा कर देखें, अगर आपको लगे कि हम आपको वैल्युएबल कंटेंट प्रोवाइड नहीं कर पा रहे हैं तब आप हमारे चैनल को अनसब्सक्राइब कर दीजिएगा ।
दोस्तों मैं यूपी के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला हूं और यही से आपको अपना भारत घूमने की यात्रा शुरू करने वाला हूं पहले मैं अपने शाहजहांपुर की फेमस जगह को दिखाऊंगा फिर ऐसे ही यूपी के अगले जिले में आगे बढ़ेंगे आप तो जानते हैं सिर्फ यूपी में 75 जिले हैं तो मेरे ख्याल से 6 महीने से ज्यादा सिर्फ यूपी को कवर करने में लगेंगे ।
आप लोग प्लीज मुझे सपोर्ट करेगा और कुछ दिन के लिए कुछ महीने के लिए अपने दोस्त इमरान को आजमा कर देख लीजिए अगर आपको मेरे vlog पसंद ना आए तो हमारे चैनल को unsubscribe कर दीजिएगा । लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है क्योंकि मैं पूरी रिसर्च के साथ वर्ल्ड ट्रेवल के लिए निकला हूं तो आप लोगों को मेरे uncut vlogs बहुत ही पसंद आएंगे |
#bharatyatra
#worldtravel
#TravellerImran
imran Khan
Shahjahanpur
UP
🇮🇳🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: