प्रेगनेंसी में टेस्ट कब करने चाहिए? | When To Take A Pregnancy Test | Dr Manisha Kulkarni ,Sahyadri
Автор: Sahyadri Hospitals
Загружено: 2022-04-12
Просмотров: 251141
अक्सर जब घर में प्रेगनेंसी की "गुड न्यूज़ " पता चलती है तब कपल सम्भ्रम में पड़ जाते है की डॉक्टर से मिलने कब जाना है प्रेगनेंसी की जांच कब करवानी है , प्रेगनेंसी में sonography कब करवानी है। आज Dr Manisha Kulkarni ( consultant obstetrician and gynaecologist), वीडियो में प्रेगनेंसी में टेस्ट कब करने चाहिए? | When To Take A Pregnancy Test के बारे में विस्तार में जानकारी देंगे। तो जानते है प्रेगनेंसी में sonography कब करवानी है और प्रेगनेंसी टेस्ट कब लेनी है।
प्रेगनेंसी में blood test कब करनी है ? (blood test for pregnancy)
-सबसे पहले आपको Beta hCG यह टेस्ट करवानी होती है। यह टेस्ट period miss होने के बाद confirm करनेकेलिए की जाती है। डॉक्टर आपके खून में Beta hCG की मात्रा देखके पता करेंगे की आपकी प्रेगनेंसी कन्फर्म है या नहीं।
-एक बार आपकी प्रेगनेंसी कन्फर्म होने के बाद डॉक्टर आपको ANC profile करने की सलाह देते है | ANC profile टेस्ट में माँ का hemoglobin , sugar की मात्रा , serology test जिसमे HIV , HbSAG और HCV की जांच की जाती है , उसके साथ ही साथ थाइरोइड की भी जांच की जाती है क्योकि यह बच्चे के विकास केलिए काफी महत्वपूर्ण रहता है।
-पहले तिमाही के अंतिम चरण में NT scan करना पड़ता है जिसे double marker या dual marker test जिससे पता चलता है की गर्भ में पल रहा शिशु chromosomally ठीक है या नहीं। इसे aneuploidy screening कहते है।
अगला टेस्ट पांचवे महीने में किया जाता है जिसमे माँ के thyroid , sugar और hemoglobin की जांच की जाती है।
उसे अगली टेस्ट सातवे महीने में की जाती है जो २८ हफ्ते के दौरान की जाती है जिसमे hemoglobin , oral glucose challenge test |
-अगली टेस्ट ९वे महीने में की जाती है जिसमे thyroid , sugar और hemoglobin , अगर high risk pregnancy हो या pregnancy induced hypertention हो तो ऐसे में और भी टेस्ट करने की सलाह दी जाती है जैसे की PIH प्रोफाइल जिसमे आपका liver function , kidney function , blood coagulation profile इत्यादि।
-Rh -ve वाले प्रेगनेंसी में इसमें पहले तिमाही में और 28 weeks के पास एक test करते है जिसे Indirect Coombs Test कहा जाता है।
अगर प्रेगनेंसी high risk category में आती है तो आपके डॉक्टर आपको टेस्ट्स ज्यादा बार करने केलिए भी कहेंगे।
प्रेगनेंसी में Sonography (Ultrasound during pregnancy)
-हमारे पहले sonography को viability scan भी कहा जाता है। यह स्कैन हमे period मिस होने के बाद ८-१० दिन में करना चाहिए। जिसमे प्रेगनेंसी की स्थिति और बच्चे के hearbeats देखे जाते है। बच्चे के hearbeats तक़रीबन ६-७ weeks में आ जाते है।
-अगली सोनोग्राफी पहेली तिमाही के अंतिम चरण में होती है १२-१३ हफ्ते के बीच होती है। जिसे NT scan कहा जाता है। यह स्कैन double market के साथ compare किया जाता है जिससे बच्चे के chromosomal abnormality है या नहीं इस बारेमें पता चलता है।
-NT scan में baby के गर्दन के पिछले हिस्से में tissue की thickness मापी जाती है अगर वह 3.5 mm से कम हो तो आपका NT scan नार्मल रहता है। इसी स्कैन में बच्चे का growth भी देखा जाता हैं।
-५ महीने में anomaly scan किया जाता है जिसमे बच्चे की structural anomaly के बारेमें पता चलता हैं। यह sonography हमे यह भी बताती है की जो गर्भशय का मुख है जिसे हम cervix कहते है , वह नार्मल है या नहीं , अगर cervix का length 2.5 cm से कम रहा तो आपके डॉक्टर आपको cervical stich लगानेकी सलाह देंगे। इसके साथ ही साथ बच्चे का placenta भी देखा जाता है। इसमें बेबी का ग्रोथ और amniotic fluid का प्रमाण भी देखा जाता है।
-६ महीने में fetal 2 D echo किया जाता है यह थोड़े ही cases में किया जाता है।
-७ वे महीने में growth scan क्या जाता है जिसमे बच्चे की बढ़त देखि जाती है।
-८ वे महीने के बाद NST test लेने की सलाह दी जाती है जिसमे बेबी का स्वस्थ्य की जांच होती है।
-९ वे महीने में color doppler sonography की जाती है जिसमे बच्चे का blood flow देखा जाता है।
इस विषय के बारे में और विस्तार से जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।
और फिरभी अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: [email protected]
किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें! आपको धन्यवाद!
Check out other related videos:
1.प्रेग्नन्सी के ५ महत्वपूर्ण लक्षण : • प्रेग्नन्सी के ५ महत्वपूर्ण लक्षण | 5 Earl...
2. प्रसूति के 5 लक्षण और हॉस्पिटल जाने का सही समय : • प्रसूति के 5 लक्षण और हॉस्पिटल जाने का सही...
---------------------------------------------------------
About Sahyadri Hospitals Ltd.:
Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.
The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.
Thanks!
#pregnancy #pregnancybloodtest #sahyadrihospitals
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: