हर सरकार में ताक़तवर रहा एक अफ़सर | नवनीत सहगल और 112 करोड़ के कथित भ्रष्टाचार की पूरी कहानी
Автор: Aadesh Rawal
Загружено: 2025-12-25
Просмотров: 36947
लोकतंत्र में सरकारें बदलती हैं, कुर्सियां बदलती हैं —
लेकिन क्या सिस्टम के भीतर कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो हर सत्ता में बने रहते हैं?
इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी नवनीत सहगल की —
एक ऐसे अफसर की जो मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ — तीनों सरकारों में किसी न किसी रूप में सत्ता के सबसे नज़दीकी दायरे में रहे।
प्रसार भारती के चेयरमैन पद से दिसंबर 2025 में अचानक इस्तीफा,
और उसके बाद Newslaundry की रिपोर्ट,
जिसमें सामने आया 112 करोड़ रुपये के कथित कमीशन नेटवर्क का दावा।
इस वीडियो में आप जानेंगे:
• नवनीत सहगल का पूरा प्रशासनिक सफर
• कैसे हर सरकार में उनकी वापसी होती रही
• आयकर विभाग की 254 पन्नों की गोपनीय रिपोर्ट के दावे
• IED और UPICON से जुड़े कथित फंड डायवर्जन का सिस्टम
• ‘NS’, ‘Boss’, ‘Lambu’ जैसे कोड नेम्स का मतलब
• और सबसे बड़ा सवाल — जब सबूत मौजूद हैं, तो कार्रवाई कहां है?
यह वीडियो किसी निष्कर्ष को थोपने की कोशिश नहीं करता,
बल्कि तथ्यों, रिपोर्ट्स और सवालों को आपके सामने रखता है।
Disclaimer:
यह वीडियो सार्वजनिक रिपोर्ट्स, मीडिया जांच और आधिकारिक दस्तावेज़ों पर आधारित है।
चैनल किसी भी आरोप की न्यायिक पुष्टि का दावा नहीं करता।
#NavneetSehgal
#IASOfficer
#UPBureaucracy
#CorruptionCase
#IndianBureaucracy
#NewslaundryReport
#InvestigativeJournalism
#IndianPolitics
#UPPolitics
#PowerAndSystem
#SachBharat24
#PoliticalAnalysis
#corruptioninindia
#aadeshrawal
#adeshrawal
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: