#sunderkand
Автор: Sunderkand 108
Загружено: 2025-11-14
Просмотров: 296
जय जय श्री राम _ जय जय बजरंगबली ,
अब अन्यायपूर्ण राजनीति व एक दूसरे आपस लगाने की राजनीति का अन्त होगा, अब पाकरगांव ग्राम सभा में आपस मे प्रेम भाईचारा व गली मुहल्लों का विकास होगा, अब डरने की बात नही ,गलत विचार रखने वाले पर हनुमानजी का गदा चल रहा है।
पाकरगांव ग्राम सभा में हो रहे 108 मंगलवार सुंदरकांड पाठ्य से सभी जनमानस पर प्रभु श्रीराम और श्री हनुमान जी की अपार महिमा बरस रही है, क्योंकि जिस दिन सुंदरकांड पाठ्य होता है उस दिन प्रभु श्रीराम और हनुमान जी स्वयं साक्षात विराजमान रहते हैं, तभी तो आज 108 में से 43 वा मंगलवार सुंदरकांड पाठ्य प्रभु की कृपा से पाकरगांव में सम्पन्न हुआ, पाठ्य के बाद सभी जनमानस को भगवान का प्रसाद जन _ जन में बांटा गया।
अगला मंगलवार सुंदरकांड पाठ्य 18 / 11 / 2025 सटवा में होगा , सटवा गांव के सभी जनमानस से श्रद्धा पूर्वक प्रार्थना है कि भगवान के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल हों, और सभी जनमानस स्वयं हवन पूजन आरती करें।
आपका अपना भाई
राम करन ग्राम पूरे लेगड़ा पाकरगांव तिलोई जिला अमेठी
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: