कनक भवन अयोध्या। यहाँ आज भी माता सीता और प्रभु श्री राम करते हैं निवास। 4K। Kanak Bhawan Ayodhya 🙏
Автор: Tilak
Загружено: 2024-04-20
Просмотров: 12391
जय श्री राम !!! आप सबका हमारे लोकप्रिय कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनन्दन. भक्तों, हर बार की तरह आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं श्री राम जी के दिव्य धाम और मोक्षदायनी पुरी श्री अयोध्या स्थित एक अति प्राचीन और दिव्य मंदिर के, तो आइये दर्शन करते हैं श्री कनक भवन मंदिर के।
यह मंदिर उत्तर प्रदेश की दिव्य नगरी श्री अयोध्या जी में स्थित एक प्राचीन मंदिर है। कनकभवन का निर्माण महाराज दशरथ ने महारानी कैकेयी के आग्रह पर देवशिल्पी विश्वकर्मा से करवाया था. जिसे बाद में महारानी कैकेयी ने माता सीता को मुंह दिखाई में दे दिया था. इसीलिये कनक भवन को भगवान् राम और माता सीता का अन्तः निवास कहते हैं. मान्यता है कि कनक भवन में भगवान् राम और माता सीता आज भी विचरण करते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#ram #devotional #temple #hinduism #kanakbhawan #tilak #ayodhya
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: