UKSSSC के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से इस्तीफा की मांग Basically “सिर्फ़ तीन पन्ने बाहर आए है”
Автор: UKSSSC & UKPSC Cracker
Загружено: 2025-10-11
Просмотров: 3295
21 सितम्बर VDO #पटवारी #परीक्षा के सम्बन्ध में.#uksssc...
“सिर्फ़ तीन पन्ने बाहर आए है”
आप सभी परीक्षार्थियों, बेरोजगार संघ एवं सभी सहयोगीजनों को इस शुरूवाती मगर महत्वपूर्ण जीत की शुभकामनाये, अब यहाँ से रास्ता पुनः शीघ्र परीक्षा करवाने, तथा इस पेपरलीक में शामिल सभी पेपर माफियाओं को बेनकाब करना आवश्यक है, अभी हमारे सामने सिर्फ़ हिंदी के कुछ प्रश्न आए हैं, बाक़ी प्रश्न किसे भेजे गए थे ये भी यक्ष प्रश्न है।
सरकार सिर्फ़ यह परीक्षा रद्द कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती, अभी सरकार की जवाबदेही इसकी जाँच कर, इसके क़ुसूर वारों को उनकी जगह दिखाना भी है। और जाँच इस बात की भी होनी चाहिए कि जो लोग इस पेपरलीक को सिर्फ़ “पेपरलीक” न मान कर “सिर्फ़ तीन पन्ने बाहर आए है” जैसे जुमले शिद्दत से उछाल रहे थे, उनकी इसके पीछे मंशा क्या थी, और किसे बचाने का प्रयास किया जा रहा था?#ukssscexam ✨💐#uttarakhand UKSSSC पेपर लीक मामले में सरकार जल्दी कोई बड़ा फैसला ले सकती है. जांच आयोग ने पेपर लीक मामले की रिपोर्ट अब सरकार को सौंप दी है. खास बात यह है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर धामी सरकार परीक्षा को निरस्त करने से संबंधित निर्णय लेगी. इसके अलावा बाकी महत्वपूर्ण कदम भी इसी रिपोर्ट पर निर्भर करते हैं.
खबर के लिए क्लिक करें
बिग ब्रेकिंग–uksssc परीक्षा हुई रद्द। UKSSSC ने नकल प्रकरण के बाद स्नातक स्तर की परीक्षा रद्द की, SIT जांच के बाद अब होगी CBI जांच।
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा के दौरान नकल और गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: