Surya Kavach Stotra | Surya Kavacham | सूर्य कवच | Powerful Mantra for Good Health & Happiness
Автор: Sonia
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 56
Surya Kavach Stotra | Surya Kavacham | सूर्य कवच | Powerful Mantra for Good Health & Happiness
सूर्य कवच Surya kavach
। याज्ञवल्क्य उवाच ।
श्रुणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम् ।
शरीरारोग्यदं दिव्यं सर्व सौभाग्यदायकम् ॥ १॥
दैदिप्यमानं मुकुटं स्फ़ुरन्मकरकुण्डलम् ।
ध्यात्वा सहस्रकिरणं स्तोत्रमेतदुदीरयेत्॥२ ॥
शिरो मे भास्करः पातु ललाटे मेSमितद्दुतिः ।
नेत्रे दिनमणिः पातु श्रवणे वासरेश्वरः ॥३ ॥
घ्राणम् धर्म धृणिः पातु वदनम् वेदवाहनः ।
जिह्वां मे मानदः पातु कंठं मे सुरवंदितः ॥ ४ ॥
स्कंधौ प्रभाकरं पातु वक्षः पातु जनप्रियः ।
पातु पादौ द्वादशात्मा सर्वागं सकलेश्वरः ॥५ ॥
सूर्यरक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्जपत्रके ।
दधाति यः करे तस्य वशगाः सर्वसिद्धयः ॥६ ॥
सुस्नातो यो जपेत्सम्यक् योSधीते स्वस्थ मानसः ।
स रोगमुक्तो दीर्घायुः सुखं पुष्टिं च विंदति ॥ ७ ॥
॥ इति श्री माद्याज्ञवल्क्यमुनिविरचितं सूर्यकवचस्तोत्रं संपूर्णं ॥
सूर्य कवच (हिंदी अर्थ)
याज्ञवल्क्य मुनि कहते हैं —
हे श्रेष्ठ मुनि! सूर्य देव के इस पवित्र कवच को सुनो।
यह शरीर को निरोग रखने वाला, दिव्य और समस्त सौभाग्य प्रदान करने वाला है। ॥1॥
जो तेजस्वी मुकुट धारण किए हुए हैं, जिनके कानों में चमकते मकर-कुंडल हैं,
ऐसे सहस्र किरणों वाले सूर्य देव का ध्यान कर इस स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। ॥2॥
मेरे सिर की रक्षा भास्कर करें,
मेरे ललाट की रक्षा अपार तेज वाले सूर्य करें।
मेरी आँखों की रक्षा दिनमणि करें
और मेरे कानों की रक्षा सप्ताह के स्वामी सूर्य करें। ॥3॥
मेरी नासिका की रक्षा धर्म को धारण करने वाले सूर्य करें,
मेरे मुख की रक्षा वेदों के वाहक सूर्य करें।
मेरी जिह्वा की रक्षा मान देने वाले सूर्य करें
और मेरे कंठ की रक्षा देवताओं द्वारा पूजित सूर्य करें। ॥4॥
मेरे कंधों की रक्षा प्रभाकर करें,
मेरे वक्षस्थल की रक्षा जनप्रिय सूर्य करें।
मेरे चरणों की रक्षा बारह स्वरूपों वाले सूर्य करें
और मेरे सम्पूर्ण शरीर की रक्षा सर्वेश्वर सूर्य करें। ॥5॥
जो व्यक्ति इस सूर्य-रक्षा स्तोत्र को भोजपत्र पर लिखकर
अपने हाथ में धारण करता है,
उसके लिए समस्त सिद्धियाँ वश में हो जाती हैं। ॥6॥
जो शुद्ध होकर श्रद्धा से इसका जप करता है
और शांत मन से इसका अध्ययन करता है,
वह रोगों से मुक्त होकर दीर्घायु, सुख और पुष्टता प्राप्त करता है। ॥7॥
Listen to Surya Kavach Stotra (सूर्य कवच) in the divine voice .
Song Credits
Lyrics - Traditional
Composer - Sonia
Voice - Sonia
For more videos 🔔 Subscribe/सुब्स्क्रिब to our youtube channel Sonia Devotional And Sonia India
►Subscribe For More Updates
Sonia Devotional Official
https://youtube.com/@sonia_devotional...
https://youtube.com/@sonia_india?si=c...
Surya Kavacham, Surya Kavach, Surya Kavach Stotra, Surya Kavacham Stotra, Surya Kavacham Stotram, Surya Kavach Stotram, सूर्य कवच, सूर्य कवच स्तोत्र, Surya Kavach Stotra Marathi, Surya Mantra, Surya Stotra, Surya, Surya Mantras, Lord Surya Kavacham, Navgraha Mantras, Navgraha Kavach, Navgraha Stotras and Mantras, sonia devotional, Sonia Devotional, Shree Surya Kavach, Shri Surya Kavach, Shri Surya Kavacham Stotram, Trailokya Mangal Surya Kavach, Traylokya Mangal Surya Kavach
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: