Jaipur To Bisalpur साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा। हरिराम किंवाड़ा। डॉ. जी एल शर्मा। सुमेर चौधरी
Автор: JVP Media Group
Загружено: 2020-09-15
Просмотров: 1031
जयपुर से बीसलपुर साइकिल यात्रा
राजस्थान में कोविड-19 की रोकथाम और स्वास्थ्य चेतना को लेकर 23 अगस्त 2020 को जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट, राजस्थान रोड राइडर्स और प्रतिष्ठा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 135 किलोमीटर की साइकिल यात्रा जयपुर से बीसलपुर तक निकाली गई, जो प्रदेश के लिए एक अनूठा संदेश है।
जयपुर से 50 साइकिलिस्ट से शुरू हुई इस यात्रा में टोडारायसिंह बीसलपुर तक पहुंचते-पहुंचते सवा सौ से अधिक साईंकिलिस्ट शामिल हो गए।
एडवोकेट हेमराज ताखर और राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के सदस्य राजेश नागर के संयोजन में इस साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा ने प्रदेश में अपनी एक अनूठी मिसाल कायम की है।
जयपुर के जवाहर सर्किल पत्रिका गेट से शुरू शुरू हुई 135 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एल शर्मा, राजस्थान रोड राइडर्स के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह और प्रतिष्ठा ब्लड बैंक के निदेशक सुमेर सिंह चौधरी ने प्रातः 4:00 बजे रवाना किया और पूरे रास्ते में साथ रहकर साइकिलिस्ट का हौसला बढ़ाया ।
साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा का मालपुरा में नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती आशा महावीर नामा और टोडारायसिंह में नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार जैन के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। बीसलपुर बांध पर पहुंचने पर सभी साइकिलिस्ट को प्रशंसा पत्र दिए गए और उनकी रैली से स्वास्थ्य चेतना का संदेश ग्रहण करते हुए सैकड़ों लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाने का संकल्प लिया।
जयपुर से लेकर टोडारायसिंह बीसलपुर तक सभी साइकिलिस्ट का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, पुष्प वर्षा हुई और दिल से मान मनुहार करते हुए अल्पाहार कराया।
जयपुर से निकली साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा का सबसे पहले फागी में सीताराम जी के मंदिर पर हनुमान जी की बगीची में सरोवर किनारे स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और दूध केले का अल्पाहार कराया।
फागी से निकलने के बाद निमेड़ा और चौसला में भी पेट्रोल पंप पर गणमान्य जनों ने फूल बरसा कर स्वागत किया और इस स्वास्थ्य चेतना यात्रा के मार्गदर्शक डॉ. जीएल शर्मा का साफा बंधवा कर अभिनंदन किया।
कोविड-19 की रोकथाम, बचाव, उपचार और नियंत्रण का संदेश देती हुई साइकिल यात्रा का डिग्गी में होटल कोहिनूर पर भी फूल बरसा कर स्वागत किया।
डिग्गी पुलिस थाना अधिकारी हीरालाल के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया, केले वितरण किए और डॉक्टर जी एल शर्मा, विजेंद्र सिंह जी का विशेष अभिनंदन किया।
डिग्गी से निकलने के बाद अविकानगर में रेखा देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के कैंपस में डॉ. राकेश जैन और डॉ अंकित जैन के नेतृत्व में सभी साइकिलिस्ट का स्वागत किया, जूस और नाश्ता कराया गया। यहां पर ग्रुप फोटो सेशन भी किया ।
अविकानगर से साइकिलिस्ट का कारवां मालपुरा में प्रवेश किया और वहां पहुंचते व्यास सर्किल से लेकर नगरपालिका तक जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
नगरपालिका परिसर में चेयरमैन श्रीमती आशा महावीर नामा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल समेत पुलिस, प्रशासन और नागरिकों ने फूल माला के साथ पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया । मालपुरा नगर पालिका में रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। मालपुरा शहर से स्वास्थ्य चेतना का संदेश देते हुए साइकिल यात्रा टोरड़ी पहुंची, जहां पर एडवोकेट राम कल्याण चौधरी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया और टोरड़ी की प्रसिद्ध रबड़ी का नाश्ता कराया ।
टोरड़ी से रवाना होने के बाद साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा का कूकड़ मोड़ और बावड़ी चौराहे पर भव्य स्वागत किया। टोडारायसिंह में प्रवेश से पूर्व अहिंसा द्वार के पास टोडारायसिंह थाना अधिकारी त्रिलोक ने भी गणमान्य नागरिकों के साथ साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा का स्वागत किया।
टोडारायसिंह में पहुंचते ही सभी साइकिलिस्ट को बीएल इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में नाश्ता कराया और वहां पर स्वागत सत्कार किया । यहां से निकलने के बाद एडवोकेट हेमराज चौधरी के निवास के पास उदालाल चौधरी और उनके परिवार ने डॉक्टर जी एल शर्मा और अन्य साइकिलिस्ट का साफा बंधवा कर स्वागत किया।
टोडारायसिंह बस स्टैंड के पास श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से मंच लगाकर सभी साइकिलिस्ट साथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ जी एल शर्मा ने सबको धन्यवाद दिया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया।
टोडारायसिंह शहर में नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार जैन के नेतृत्व में अंबेडकर भवन में सभी साइकिलिस्ट के लिए स्वागत सत्कार और अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
यहां से नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार जैन भी साइकिलिस्ट के साथ संपूर्ण टोडारायसिंह शहर में साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा में साथ रहे और जगतगुरु शंकराचार्य सर्किल पर सभी साइकिलिस्ट का अभिनंदन करते हुए बीसलपुर के लिए रवाना किया।
बीसलपुर पहुंचने के बाद साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा का फिश एक्वेरियम में स्वागत सत्कार और सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया।
सभी साइकिलिस्ट ने बीसलपुर के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया । वहां बीसलदेव महादेव और गोकर्णेश्वर महादेव के दर्शन किए ।
वापिस फिश एक्वेरियम में भारत विकास परिषद की ओर से अभिनंदन समायोजित किया गया, जहां पर प्रतिष्ठा ब्लड बैंक की ओर से सभी साइकिलिस्ट को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया और आगंतुक अतिथियों एवं सहयोगियों को भी सम्मान प्रतीक भेंट किए गए।
सभी साइकिलिस्ट की सफल यात्रा के उपलक्ष में पंचमुखी बालाजी पर चूरमा बाटी की रसोई का आनंद लिया और जयपुर के लिए रवाना हो गए।
साइकिल स्वास्थ्य चेतना यात्रा के प्रेरक डॉक्टर जी एल शर्मा का थड़ोली सरपंच एवं ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया और वहां पर पौधारोपण भी किया ।
डॉक्टर जी एल शर्मा, एडवोकेट हेमराज ताखर, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा ने बीसलपुर परियोजना के सूरजपुरा फिल्टर प्लांट की विजिट की।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: