कंस की जेल से गोकुल तक : श्रीकृष्ण का पहला घर,5000 साल पुराना कुआं
Автор: Kanha Ki Leela
Загружено: 2025-09-03
Просмотров: 95408
जय जय श्री राधे कृष्ण भक्तों 🙏🙏
इस वीडियो में आप दर्शन करेंगे नंदभवन ( योगमाया किला ) के
गोकुल की पवित्र भूमि पर बसा वह किला जिसमें भगवान कृष्ण कंस की जेल से आकर रहे .
द्वापरयुग की बात है जब कंस अपनी बहन देवकी को विदा करने जा रहा था तभी रस्ते में आकाशवाणी हुई कि कंस तू जिस बहन को इतने स्नेह से विदा करने जा रहा है उसकी आठवीं संतान तेरा काल होगा
यह सुनकर कंस ने माता देवकी और वासुदेव जी को अपने कारागार में डलवा दिया जो मथुरा में कंस किले के समीप है
देवकी के संतान पैदा होती गई और कंस को सौंपी जाती रही और कंस उनका वध कर देता था
जब श्री कृष्ण ने अवतार लिया तब जेल के समस्त पहरेदार सो गए और जेल के ताले अपने आप टूट गए
वासुदेव जी अर्धरात्रि में श्री कृष्ण को लेकर गोकुल आए श्री कृष्ण को नंद बाबा के घर पर सौंप दिया और नंद बाबा के यहां जो लड़की पैदा हुई थी उसे वापिस मथुरा कंस की जेल में ले गए
जब कंस को पता चला कि लड़की पैदा हुई है तो उसने उस लड़की को मारने की कोशिश की लेकिन वह अंतर्ध्यान हो गई और आकाशवाणी हुई कि पापी कंस तेरा वध करने वाला अवतार ले चुका है और वह गोकुल में पालने में खेल रहा है
तो वसुदेव जी श्री कृष्ण को अर्धरात्रि में इसी किले में लेकर आए थे
योगमाया किला नंदबाबा का वह प्राचीन किला है जिसमें नंद बाबा और मईया यशोदा के साथ श्री कृष्ण और बलराम जी ने खूब लीलाएं की हैं और माखन खाया है
इस भवन में वह प्राचीन कुआं भी है जिसमें से श्री कृष्ण के लिए जल लिया जाता था इस कूप को नंदकूप के नाम से जाना जाता है .
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: