Hum Hain Is Paar Par | New Hindi Song | Samod Commando | Vinod Chaudhary | Commando Kavy Darpan
Автор: Commando Kavy Darpan
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 34
Hum Hain Is Paar Par | New Hindi Song | Samod Commando | Vinod Chaudhary | Commando Kavy Darpan
प्रस्तुत है समोद कमांडो की कलम से लिखा गया एक दिल को छू लेने वाला गीत - "हम हैं इस पार पर"। यह गीत जीवन, मृत्यु और उम्र के पड़ावों की एक दार्शनिक यात्रा है। विनोद चौधरी के संगीत ने इन शब्दों को और भी गहरा बना दिया है।
🎵 Song Credits:
Title: Hum Hain Is Paar Par (हम हैं इस पार पर)
Lyrics/Writer: Samod Commando (समोद कमांडो)
Music: Vinod Chaudhary (विनोद चौधरी)
Label/Channel: Commando Kavy Darpan
📝 About Song:
यह गीत इंसान की जिजीविषा और जीवन की नश्वरता के बीच के संघर्ष को दर्शाता है। उम्मीद, प्रेम और जीवन के उतार-चढ़ाव को बहुत ही खूबसूरती से पिरोया गया है।
📜 Lyrics (गीत के बोल):
हम हैं इस पार पर, घर तो उस पार है ।
बीच में उम्र की एक दीवार है ।।
आस के पनघटों पर छले जाएंगे ।
एक दिन सब यहां से चले जायेंगे ।।
देह के दीप में, प्रीत की अग्नि से ,
अनवरत रात दिन हम जले जाएंगे ।।
नेह का सिर्फ़ इतना, कथानक है कि,
श्वांस का श्वांस पर जैसे अधिकार है ।।
हर घड़ी मोतियों की ही आशा रही ।
कल ये तोला रही आज माशा रही ।।
बिन सहारे के रस्सी पे चलती हुई ,
ज़िंदगी नट के जैसा तमाशा रही ।।
लेख किस्मत के कोई भी पढ़ न सका ,
वक्त खुद में बड़ा एक फनकार है ।।
छांव को धूप के पास आने तो दो ।
धूल की धुंध को अब हटाने तो दो ।।
मुद्दतों से जो शिकवे शिकायत हैँ वो ,
उनको आपस में सुनने सुनाने तो दो ।
धीरे -धीरे यूँ ही शांत हो जाएगा,
मन के सागर में जो भी छुपा ज्वार है ।।
हम हैं इस पार पर, घर तो उस पार है ।
बीच में उम्र की एक दीवार है ।।
🙏 Support Us:
अगर आपको यह गीत पसंद आया हो तो वीडियो को Like करें, Share करें और हमारे चैनल Commando Kavy Darpan को Subscribe करना न भूलें।
#SamodCommando #HindiSong #CommandoKavyDarpan #Poetry #NewSong
#SamodCommando #CommandoKavyDarpan #HumHainIsPaarPar #NewHindiSong #HindiPoetry #EmotionalSong #Zindagi #VinodChaudharyMusic #LatestGeet #HeartTouching
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: