चोरी की स्कूटियों से करता था होम डिलीवरी, एएटीएस ने ऐसे दबोचा
Автор: SANSANI OF INDIA (सनसनी ऑफ़ इंडिया)
Загружено: 2025-08-11
Просмотров: 4990
TWO AUTO LIFTERS ALONG WITH A RECEIVER OF STOLEN VEHICLES ARRESTED BY AATS SED, SEVEN STOLEN TWO WHEELERS RECOVERED
एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने दो गाड़ी चोरों की निशानदेही पर एक ऐसे रिसीवर को दबोचा है, जो परचून की बड़ी दुकान चलाता था लेकिन चोरी की स्कूटियों से घर का राशन होम डिलीवरी करता था। गिरफ्तार गाड़ी चोरों की पहचान भगवान गली कोटला मुबारकपुर दिल्ली निवासी 22 वर्षीय ध्रुव उर्फ ढोलू, जोड़ो बाग़ कोटला मुबारकपुर दिल्ली निवासी अमित उर्फ लच्छू व इन चोरों से चोरी की स्कूटियां खरीदकर, स्कूटियों को परचून की दुकान का सामान होम डिलीवरी में इस्तेमाल करने वाला भोला नगर, कोटला मुबारकपुर दिल्ली निवासी राहुल उर्फ वेदु के रूप में हुई है। एएटीएस टीम ने इनके कब्जे से चोरी की छह स्कूटियां व एक चोरी की रॉयल एनफील्ड बुलेट बरामद की है।
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डॉ. हेमंत तिवारी डीसीपी साउथ ईस्ट ने ऐश्वर्या शर्मा, एडिशनल डीसीपी की सुपरविजन व दलीप सिंह एसीपी ऑपरेशन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार इंचार्ज एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट को जिम्मेवारी सौंपी।
टास्क मिलते ही इंस्पेक्टर कमलेश कुमार इंचार्ज एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की सीधी निगरानी में एसआई जितेंदर, योगेंदर, एएसआई श्रवण, सुरेश, धीर सिंह, हेड कांस्टेबल परमजीत, कांस्टेबल साहिल, हिमांशु, अक्षय और शिवम् की टीम ने गाड़ी चोरी के घटनास्थल का दौरा किया और विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। अलग अलग जगाहों पर गाड़ी चोरी की वारदातों में शामिल क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए टीम ने सीसीटीवी फुटेज स्थानीय मुखबिरों के साथ साझा किए।
7 अगस्त 2025 को टेक्निकल सर्विलांस, मैन्युअल निगरानी व मुखबिरों के माध्यम से टीम को सूचना मिली की दो सक्रिय वाहन चोर, इलाके में अपराध करने के इरादे से, ग्रे रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर, मेहरोली बदरपुर रोड माँ आनंदमयी मार्ग होते हुए ईएसआईसी अस्पताल की ओर आएंगे।
इस महत्वपूर्ण सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और ईएसआईसी अस्पताल के सामने बेरीगेट लगाकर कालकाजी की तरफ जाने वाले वाहनों की जाँच शुरू कर दी।
शाम लगभग 5:00, दो व्यक्ति ग्रे रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर बैरिकेड्स की ओर आते दिखाई दिए।
इस पर, मुखबिर ने आरोपियों की पहचान की पुष्टि की और टीम को संकेत किया। इसके बाद, पहले से अलर्ट टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध स्कूटी सवार को रुकने के लिए कहा, लेकिन सवार ने मौके से भागने के लिए यू-टर्न लेने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों की यह कोशिश नाकाम रही, टीम ने दौड़कर थोड़ी देर पीछा करने के बाद उन्हें स्कूटी सहित पकड़ लिया। जब संदिग्ध व्यक्तियों से स्कूटी की आरसी मांगी, तो वे आनाकानी करने लगे और कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। कड़ी पूछताछ के बाद, दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने यह स्कूटी संत नगर से चुराई थी। जिपनेट पर चेक करने पर स्कूटी थाना अमर कॉलोनी इलाके से चोरी की पाई गई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान मकान नंबर 727, भगवान गली, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली निवासी 22 वर्षीय ध्रुव उर्फ ढोलू पुत्र बलवीर व मकान संख्या 312, जोड़ो बाग, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली निवासी 37 वर्षीय अमित उर्फ लच्छू पुत्र राज सिंह के रूप में बताई।
रिमांड के दौरान आरोपियों ने बड़े चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया की मकान नंबर 703/1, भोला नगर, कोटला मुबारकपुर निवासी 26 वर्षीय राहुल उर्फ वेदु पुत्र शंकर लाल जोकि कोटला मुबाकरपुर पुलिस स्टेशन वाले रोड पर सेवा नगर सब्जी मंडी चौक से थोड़ा आगे मोदी स्टोर जोकि बंसल स्टोर के नाम से परचून की दुकान करता है, उसने इनसे कई चोरी की गाड़ियां खरीदी हैं।
गिरफ्तार चोरों के खुलासे के बाद टीम ने चोरी के वाहनों के खरीददार राहुल उर्फ वेदु पुत्र शंकर लाल को मकान संख्या 703/1, भोला नगर, कोटला मुबारकपुर से दबोच लिया। इसके कब्जे से 5 और चोरी की स्कूटी और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट बरामद की गई।
पूछताछ में राहुल उर्फ वेदु ने बताया की उसकी कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन वाले रोड पर सब्जी मंडी चौक के पास मोदी स्टोर के नामसे परचून की दुकान है, जिसे स्थानीय लोग बंसल स्टोर के नामसे भी जानते है। गिरफ्तार आरोपी ने आगे बताया परचून की दुकान से राशन आदि इलाके में होम डिलीवरी करने के लिए उसे स्कूटी की जरूरत पड़ती थी जोकि गिरफ्तार चोर ध्रुव उर्फ ढोलू व अमित उर्फ लच्छू उसकी डिमांड पर चोरी करके उसे दे दिया करते थे, जो बाद में वो स्कूटियों की नेमप्लेट बदलकर उन्हें होम डिलीवरी में इस्तेमाल करता था।
गिरफ्तार राहुल उर्फ वेदु ने आगे बताया की उसको रॉयल एनफील्ड पर घूमने का शौक था उसकी डिमांड पर चोरों ने रॉयल एनफील्ड चोरी करके उसे लाकर दी। रॉयल एनफील्ड बुलेट मिलने के बाद आरोपी राहुल उर्फ वेदु आर वि बंसल लिखी फेक नंबर प्लेट लगाकर इलाके में टशन मारता हुआ घूमता था।
आरोपियों से बरामद स्कूटियां अमर कॉलोनी, सन लाइट कॉलोनी, राजौरी गार्डन, डिफेन्स कॉलोनी, कालकाजी, हौज़ खास थाना इलाको से चोरी की पाई गई हैं।
गिरफ्तार पहला गाड़ी चोर ध्रुव उर्फ ढोलू पुत्र बलवीर ने पाँचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। यह पहले बलात्कार और आबकारी अधिनियम के दो मामलों में शामिल रहा है।
गिरफ्तार दूसरा गाड़ी चोर अमित उर्फ लच्छू आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। यह पहले बलात्कार और चोरी के दो मामलों में शामिल रहा है।
चोरी की गाड़ियां खरीदने वाला राहुल उर्फ वेदु पुत्र शंकर कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन से थोड़ा आगे सब्जी मंडी चौक के पास मोदी स्टोर के नामसे परचून की दुकान चलाता है, जिसे स्थानीय लोग बंसल स्टोर के नामसे भी जानते हैं। इसकी पहले की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है।
सनसनी ऑफ़ इंडिया नेटवर्क
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: