2, 3 जनवरी को होगा रोहतासगढ़ किला परिसर में कोहा बेंजा का आयोजन
Автор: Apna Rohtas
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 116
🌿 आदिवासी आस्था, परंपरा और एकता का महापर्व – कोहा बेंजा (हड़गड़ी) 2026 🌿
📍 रोहतासगढ़ | नागाटोली
रोहतास प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित रोहतासगढ़ पंचायत के नागाटोली में आदिवासियों के महापर्व कोहा बेंजा (हड़गड़ी) के सफल आयोजन को लेकर कोहा बेंजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुदामा उरांव ने की।
बैठक में बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पौष पूर्णिमा के अवसर पर यह महापर्व पूरे श्रद्धा और परंपरा के साथ मनाया जाएगा।
📅 इस वर्ष आयोजन की तिथि: 2 एवं 3 जनवरी 2026
कार्यक्रम के तहत —
✅ कर्म वृक्ष की विधिवत पूजा
✅ भव्य शोभा यात्रा एवं रोहतासगढ़ किला की परिक्रमा
✅ राजघाट के समीप पितरों को तर्पण एवं प्रार्थना
🔸 आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 51 सदस्यों की टीम गठित की गई है।
🔸 इस वर्ष उरांव समाज की दो समितियों द्वारा अलग-अलग मंचों पर आयोजन किया जाएगा।
🔸 नागाटोली एवं रोहतासगढ़ किला परिसर में मंच सजाए जाएंगे।
समिति अध्यक्ष सुदामा उरांव ने कहा कि रोहतासगढ़ किला हमारे पूर्वजों की अमूल्य धरोहर है, जिसका संरक्षण समाज का प्रथम कर्तव्य है। महापर्व शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से मनाया जाएगा।
बैठक में महासचिव किशन देव उरांव, पूर्व सरपंच लक्ष्मण उरांव, रामनरेश उरांव, केश्वर उरांव, सरजू उरांव, मुखिया योगेंद्र उरांव सहित कई समाजसेवियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
विधि-व्यवस्था, यातायात, अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों के ठहराव को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
🙏 परंपरा • आस्था • संस्कृति • एकता
कोहा बेंजा — आदिवासी पहचान का गौरव 💚
#कोहा_बेंजा
#हड़गड़ी_महापर्व
#आदिवासी_संस्कृति
#UraonCommunity
#Rohtasgarh
#KaimurHills
#TribalFestival
#आदिवासी_गौरव
#JharkhandBiharCulture
#RohtasNews
#rohtas #अपना_रोहतास #nauhatta #biharnews #rohtasnews #बिहार #nitishkumar #phed #apna_rohtas
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: