Part 3: Dilip Tandale singing a Bhim Song in CRPC's Babasaheb Salute program. Dr. Milind Jiwane
Автор: dr.milind jiwane
Загружено: 2025-12-06
Просмотров: 22
✍️ बाबासाहेब डॉ आंबेडकर इन्होने आधुनिक भारत में संविधान संस्कृती रोपण कर भारत को प्रजासत्ताक देश बनाया ! (सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा मुख्यालय नागपुर आयोजित महापरिनिर्वाण दिन पर अभिवादन कार्यक्रम में)
डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'
राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.) द्वारा आयोजित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन पर आयोजित "अभिवादन कार्यक्रम" में, अध्यक्षीय भाषण में डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इन्होने कहा कि, "बाबासाहेब डॉ आंबेडकर इन्होने संविधान सभा के अपने अंतिम भाषण में कहा था, "भारत का इतिहास गुलामी का रहा है. और मैं इसलिए भी चिंतीत हुं कि, फिर से भारत पर गुलामी आयेगी या नहीं ? भारत की राजनीति ने इस पचहत्तर साल की अपने सत्तावाद में, वे केवल सत्ता का सुख भोगते रहे है. कभी भी भारत राष्ट्रवाद या भारतीय भावना की चेतना जगाने की दिशा में, उन्होंने कभी कोई कदम नहीं उठाया. ना ही "भारत राष्ट्रवाद मंत्रालय एवं संचालनालय" की नींव रखी गयी है. हर राजनेता अपनी स्वयं की, जातिगत राजनीति में मशगुल रहा है. और भारतीय जाती राजनीति केंद्र हो गया है. फिर भारत का प्रजासत्ताक होना या संविधान संस्कृति को रुजाना, कोई मायना रख पायेगा, यह प्रश्न है. अत: भारत यह तिसरी गुलामी की ओर बढने के यह हमें संकेत दिखाई दे रहे है. हम सभी भारतीय को अब जागना है. भारतीय प्रजासत्ताक एवं संविधान संस्कृति को बचाना है. अभी की सरकार तो संस्कृती संविधान की ओर बढती हुयी जा रही हैं. जो हमारे लिये खतरे की घंटी है."
अभिवादन कार्यक्रम में विचारपीठ पर रेणु किशोर (झारखंड) / दिलिप तांदळे / इंजी. डॉ.नागेंद्र देवके / डॉ. राजेश नाईक यह प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनिषा घोष इन्होने तथा आभार राजेंद्र घोरपडे इन्होने माना. उस अवसर पर डॉ राजेश नंदेश्वर / सीमा बोरकर / सुरेखा खंडारे / नंदकिशोर पाटील / मिलिन्द मस्के / लिना मस्के / साक्षी संजय फुलझेले / डॉ. विकास एम. शेंडे / डॉ. अमित नाईक / इंजी. अभिषेक रेणु कुमारी आदी कार्यकर्तोओं का योगदान रहा. अंत में "सीआरपीसी बुद्ध भीम गीत" कार्यक्रम सादर किया गया, जिसमे दिलिप तांदळे / रेणु किशोर / डॉ. मनिषा घोष / प्रा डॉ राजेश नाईक इन्होने बुद्ध भीम गीत सादर किये.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: