CISF कोस्टल साइक्लोथॉन | बच्चियों का शानदार गुजराती डांस | तालियों से गूंज उठा मंच
Автор: Amardeep Wagh
Загружено: 2025-03-30
Просмотров: 18
CISF कोस्टल साइक्लोथॉन बच्चियों ने अपने खूबसूरत गुजराती डांस से समा बाँध दिया। जब उन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। उनकी एनर्जी, तालमेल और शानदार एक्सप्रेशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस खास मौके पर, साइकल रैली के लिए प्रस्तुत किए गए उनके गाने ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका भव्य स्वागत किया और इस अद्भुत परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। यह नजारा सच में आँखों को लुभाने वाला और दिल को छू लेने वाला था।
इन बच्चियों की मेहनत और लगन को सलाम! अगर आपको यह परफॉर्मेंस पसंद आई, तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें, लाइक करें, और शेयर करना न भूलें। इस शानदार गुजराती डांस को एंजॉय करें और इन बच्चियों का तालमेल देखें!
#CISF #CoastalCyclothon #GujaratiDance #KidsPerformance #CyclingEvent #Energy #SubscribeNow
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: