शैलजा के पोस्टरो से हुड्डा की फोटो हुई ग़ायब ,Congress प्रदेश अध्यक्ष बोले किसी नेता ने..एक्शन होगा
Автор: Inkhabar Haryana
Загружено: 2025-11-21
Просмотров: 998
सिरसा। सिरसा में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत किया विरोध प्रदर्शन।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन। सिरसा की कांग्रेस सांसद कुमारी सेलजा रही मौजूद। कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला , ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल , सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया रहे मौजूद। राव नरेंद्र सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला किया। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में वोट चोर किए। चुनाव आयोग कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप में स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। सिरसा में कांग्रेस के पोस्टरों में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडा की फोटो नहीं लगाने पर राव नरेंद्र सिंह का बयान। जिन लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुडा की फोटो नहीं लगाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कुमारी सेलजा ने बीजेपी कार्यालय में नेताओं के फोटो पर कालिख पोतने को गलत ठहराया।
एंकर रीड कांग्रेस की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत आज सिरसा जिले में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष RAO नरेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सेलजा , विधायक शीशपाल केहरवाला , विधायक गोकुल सेतिया , विधायक भरत सिंह बेनीवाल मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए और बीजेपी सरकार एवं चुनाव आयोग को घेरते हुए सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग राहुल गांधी के वोट चोरी के सवालों का जवाब नहीं दे रहा। करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सैलजा के नेतृत्व में सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पार्टी पोस्टर में हुड्डा-सैलजा के फोटो गायब होने और आपसी गुटबाजी का मुद्दा उठा। डबवाली से पूर्व विधायक अमित सिहाग नहीं दिखे।
वोल 1 मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा की सांसद कुमारी सेलजा ने कहा कि बीजेपी ने वोट चोरी किए है इसलिए केंद्र और प्रदेश में बीजेपी गद्दी छोड़े। बीजेपी चुनाव में हर तरह के हथकंडे अपनाती है लोगों को बीजेपी की सच्चाई पता होनी चाहिए। कुमारी सेलजा ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेवारी है कि हर जगह पारदर्शिता से चुनाव करवाया जाए अगर कही पर भी चुनाव से संबंध में कोई शंका हो तो चुनाव आयोग को शंका दूर करने के लिए अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए लेकिन चुनाव आयोग लोगों की शंका को दूर नहीं कर रही है। कुमारी सेलजा ने बीजेपी कार्यालय में नेताओं के फोटो पर कालिख पोतने को गलत ठहराया है।
बाइट कुमारी सेलजा , सांसद , सिरसा लोकसभा क्षेत्र।
वोल 2 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी ने वोट चोरी किए है जिसके चलते बीजेपी की हरियाणा में सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोप बिल्कुल सही है लेकिन चुनाव आयोग राहुल गांधी के आरोप पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है। उन्होंने सिरसा में पोस्टर विवाद को लेकर कहा कि जिस भी व्यक्ति ने अनुशासन तोडा है उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी राहुल गांधी द्वारा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी करने का आरोप बीजेपी पर लगाया है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है। बीजेपी के चोट चोरी की वजह से कांग्रेस की बनती हुई सरकार चोरी हो गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 15 से अधिक विधायक उम्मीदवार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में इस वोट चोरी के मैटर को लेकर गए है। उन्होंने कहा कि आज देश भर में हर जगह कांग्रेस एक जुट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी अगर सत्ता में है तो लोगों के वोट की वजह से नहीं है बल्कि चुनाव में हेरफेरा की वजह से , EVM में गड़बड़ी की वजह से बनी है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का जल्द होगा और केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी और मलिका खड़ेंगे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Sirsa. Protest held in Sirsa under the campaign "Vote Chor Gaddi Chhod" (Vote Chor Gaddi Chhod). The protest was led by Congress State President Rao Narendra Singh. Congress MP from Sirsa Kumari Selja was present. Kalanwali MLA Sheeshpal Keherwala, Ellenabad MLA Bharat Singh Beniwal, Sirsa MLA Gokul Setia were present. Rao Narendra Singh attacked the BJP government. BJP stole votes in the assembly elections. The Election Commission is not giving a clear answer to Congress's allegation of vote theft. Rao Narendra Singh's statement on not putting Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda's photo in Congress posters in Sirsa. Disciplinary action will be taken against those who did not put Bhupinder Singh Hooda's photo. Kumari Selja condemned the blackening of leaders' photos in the BJP office.
#congress #kumariselja #raonarendersingh #sirsa #bhupindersinghhooda #inkhabarharyana
Watch whole Haryana in Inkhabar Haryana !
All the news from Haryana in Haryanvi... flavour and essence of Haryana in Haryanvi.. from politics to culture & tradition, heritage, education, jobs, health, brotherhood, travel.. the information of your interest with a new and desi flavour. Inkhabar Haryana will bring to you all what you need in your own desi and Haryanvi flavour.
For More Information visit us:https://www.inkhabar.com/livetv/india... ( LIVE )
Connect with us on Social platform
instagram.com/inkhabarharyana
Facebook.com/inkhabarharyana
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: