DRM V K Srivastava paid terminal amount Rs 6,78,31,493 to 12 Rail Employees retiring on 28Feb,2025
Автор: Varanasi Division N.E.R.
Загружено: 2025-02-28
Просмотров: 8556
मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में मंडल कार्यालय वाराणसी के भारतेंदु सभागार कक्ष में 28 फरवरी ,2025 को आयोजित सादे समारोह में मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 12 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल छह करोड़ अठत्तर लाख एकत्तीस हजार चार सौ तिरानबे रूपये (रु 6,78,31,493) का भुगतान किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री वीरेंद्र यादव समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया की वे अपने को रेल से अलग नहीं समझे और किसी भी समस्या के समाधान हेतु शाखा अधिकारियों अथवा मंडल रेल प्रबंधक से कभी भी सहयोग ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि अपने अपने कार्यकाल में रेलवे का बहुत विकास देखा है साथ ही नई तकनीकियों के आने और उसपर कार्य करने के लिए आपको स्वयं में भी लगातार परिवर्तन लाया तभी आप इतनी लम्बी रेल सेवा देने में सफल हो सके हैं । उन्होंने के कहा की आधुनिकता के इस युग में रेलवे की कार्यप्रणाली में बहुत परिवर्तन हुए हैं और उन परिवर्तनों के साथ तालमेल बिठाकर नौकरी करना और साफ-सुथरे रिकार्ड के साथ सेवानिर्वित्त होना भी अपने आप में एक पुरष्कार के समान है जो अन्य सभी सम्मान अथवा पुरष्कारों से कहीं बढ़कर है। आप सभी अपनी प्राप्तियों का बहुत ख्याल रखियेगा यही आपको आगे तक काम आयेगी और जिस प्रकार आप सभी स्वस्थ रूप में सेवानिर्वृत हो रहे है उसी प्रकार आगे भी स्वस्थ रहने के लिए दोस्त समूह बनाये अथवा रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये ऐसी मेरी कामना है। वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र,मेडिकल सुविधा,HRMS के उपयोग एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । बहुत सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को अच्छी जगह इन्वेस्ट कर सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
28 फरवरी,2025 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में श्रीमती प्रेम कुमारी/मु कार्यालय अधीक्षक वाराणसी,श्रीमती सावित्री देवी/मुख्य नर्सिंग अधीक्षक/मंडल चिकित्सालय वाराणसी, सर्व श्री नरेन्द्र शर्मा/ गार्ड गोरखपुर, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव/ गार्ड गोरखपुर,कुंवर डुंगडुग/ गार्ड छपरा,अशीष कुमार डे/ मुख्य कार्यालय अधीक्षक वाराणसी,सीपी चौधरी/लोको पायलेट/वाराणसी,निसार अहमद अंसारी /तकनीशियन/ बनारस, वी के मिंज/सीसेई/छपरा, प्रबीर कुमार राय/वरिष्ठ सिगनल मेंटेनर/वाराणसी सिटी, कन्हैया लाल यादव/ट्रैक मेंटेनर/भटनी एवं डी पी मंडल/ट्रैक मेंटेनर/शाहबाजकुली आदि कर्मचारी शामिल थे।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: