EXCLUSIVE INTERVIEW पूनम विराट दिव्या तिवारी पति-बेटा खोने के बाद भी हौसले से पाया राष्ट्रीय सम्मान
Автор: Ambition news
Загружено: 2025-09-19
Просмотров: 71214
छत्तीसगढ़ लोक कला और संस्कृति को नाचा से लेकर थिएटर और लोक मंच तक बिखेरने वाली, पीढ़ी दर पीढ़ी लोककला के लिए जीने वाली हमारी छत्तीसगढ़ी नाचा लोककला को जीवित रखने वाली दीदी पूनम विराट और उनकी बेटी दिव्या तिवारी।
ऐसे ही कलाकारों की वजह से छत्तीसगढ़ का नाम देश-विदेश तक गूंज रहा है। हबीब तनवीर, ताऊ मंदरा जी जैसे महानुभावों के साथ काम कर चुकीं अनुभवी दीदी का आज कवर्धा दौरे के दौरान गोठबात हुआ, जहां उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।
देखिए कैसे पति और बेटे को खोने के बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा और मां-बेटी मिलकर आज पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं। लोक कला के क्षेत्र में सबसे बड़ा सम्मान ताऊ मंदरा जी सम्मान से लेकर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने तक का सफर – सब कुछ इस इंटरव्यू में।
पूरा इंटरव्यू जरूर देखिए और ऐसे ही लोक कलाकारों को सपोर्ट करने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए।
हम जिले और राज्य के कोने-कोने से ऐसी अभिव्यक्तियाँ आपके सामने लाते रहेंगे।
📞 संपर्क सूत्र – 7000139694
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: