आखिर क्यों हुआ खरक कला में संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों पर हम*ला ? सच आया सामने
Автор: Satlok Tv 24
Загружено: 2025-11-15
Просмотров: 28228
आखिर क्यों हुआ खरक कला में संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों पर हम*ला ? सच आया सामने
सोचिए... भिवानी का गाँव खरक कला। महीनों से बाढ़ के पानी में डूबा, जहाँ किसानों की सारी उम्मीदें दम तोड़ चुकी थीं। हर तरफ़ से निराशा मिलने के बाद, गाँव की पंचायत ने एक महान संत से गुहार लगाई। संत जी के आदेश पर, उनकी अन्नपूर्णा मुहिम का काफिला देर शाम राहत सामग्री लेकर गाँव पहुँचा— हज़ारों फ़ुट पाइपलाइन और मोटरें! गाँव वालों ने संत के अनुयायियों का आदर भाव से स्वागत किया, धन्यवाद किया, और कृतज्ञता में उन्हें 'भगवान' तक कह डाला— क्योंकि इस संकट में वही सहारा बनकर आए थे।
लेकिन... तभी उस भीड़ में मौजूद लाल जैकेट वाले एक दबंग युवक को यह बात नागवार गुजरी।
गाँव को मिली इतनी बड़ी मदद, यह देखकर खुश होने के बजाय, कुछ असामाजिक तत्वों ने वहाँ माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने संत जी को भगवान कहे जाने का विरोध किया। फिर जो हुआ, वो इंसानियत को शर्मसार कर देता है! उस दबंग युवक ने लाठी-डंडों के साथ लोगों को भड़काया और सीधा हमला करवा दिया! अनुयायियों की गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, उन पर लाठी-डंडों की बारिश की गई! जो लोग गाँव की मदद करने आए थे, उन्हें अपना बचाव करना पड़ा।
कौन थे ये लोग, जो नहीं चाहते थे कि किसान की मदद हो? क्यों किया गया यह हमला?
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ये हमलेवर वे थे जिन्हें किसानों की बर्बादी से नहीं, बल्कि अपनी गंदी राजनीति से मतलब है। ये असामाजिक तत्व समाज का भाईचारा बिगाड़कर, जाति-धर्म के नाम पर जहर घोलकर, अपनी कुटिल राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे। अब ये हमलावर अपनी गलती छुपाने के लिए संत और उनके अनुयायियों को बदनाम करने की अफवाहें फैला रहे हैं!
आखिर कौन है यह लाल जैकेट वाला दबंग युवक जिसने मानवता के कार्य पर हमला किया? क्या गाँव की शांति भंग करने वाले ये असामाजिक तत्व कामयाब हो पाएंगे? देखिए, संत भक्तों पर हुए इस नृशंस हमले की पूरी सच्चाई और 20 गाँवों की पंचायत ने कैसे शांति समझौता करवाकर समाज को टूटने से बचाया। यह वीडियो हर नागरिक को देखना चाहिए ताकि आप सच और झूठ में फ़र्क कर सकें!
credit us by mentioning following in the
Music: Power Music Factory
Channel URL: / @powermusicfactory
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: