#CLASS10_SCIENCE
Автор: TOP 5 MS
Загружено: 2025-12-19
Просмотров: 29
#science #sciencefacts #class10science #upboardscience #top5ms #top-5ms #master-sahab #sel #shauryaeducationlab #shauraya #education #हिंदीquotes #upboard #boardexam #board #exam #class10th #class10 #oneshot #objective #objective_question_10th_class #mcq #pyq #mcq_science #metal #metals #non_metals #विज्ञान #धातु #अधातु #बहुविकल्पीय #वस्तुनिष्ठ
#CLASS10_SCIENCE #LESSON_03 धातु एवं अधातु #METALS AND #NON_METALS #20_बहुविकल्पीय_प्रश्न #MCQ #PYQ
बहुविकल्पीय प्रश्न
निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं।
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है-
(a) चाँदी
(b) लेड
(c) मर्करी
(d) सोना।
2. सामान्य अवस्था में द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु है-
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) मर्करी
(d) चाँदी।
3. सामान्य अवस्था में द्रव अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-
(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) फ्लुओरीन
(d) आयोडीन ।
4. निम्नलिखित धातुओं में उत्कृष्ट धातु का उदाहरण है-
(a) कैल्सियम
(b) मैग्नीशियम
(c) प्लैटिनम
(d) बेरियम।
5. निम्नलिखित धातुओं में सबसे अधिक आघातवर्धनीय धातु है-
(a) Fe
(b) Na
(c) Mg
(d) Au.
6. धातुओं को पतले तारों में खींचने की क्षमता कहलाती है-
(a) आघातवर्धनीयता
(b) तन्यता
(c) ध्वानिकता
(d) सुचालकता।
7. उभयधर्मी ऑक्साइड है-
(a) Na2O
(b) BaO
(c) ZnO
(d) K2O.
8. निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित करती है-
(a) Mg
(b) Pt
(c) Au
(d) Ag.
9. प्राकृतिक पदार्थ जिसमें धातु पायी जाती है-
(a) अयस्क
(b) खनिज
(c) स्लैग
(d) गैंग।
10. शुद्ध सोना होता है-
(a) 24-कैरट
(b) 22-कैरट
(c) 28-कैरट
(d) 20-कैरट।
11. मर्करी का अयस्क है-
(a) मैलेकाइट
(b) सिनेबार
(c) मैग्नेटाइट
(d) बॉक्साइट।
12. मिश्रधातु पीतल के अवयवी घटक हैं-
(a) Cu, Sn
(b) Cu, Zn
(c) Al, Zn
(d) Zn, Sn.
13. अमलगम होते हैं-
(a) उपधातु
(b) मिश्रधातु
(c) यौगिक
(d) विषमांगी मिश्रण।
14. एण्टिमनी है-
(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) अक्रिय गैस।
15. अम्लराज (ऐक्वारेजिया) की प्रकृति होती है-
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) संक्षारक
(d) मृदु।
16. यूरेनियम है-
(a) क्षार धातु
(b) अधातु
[2019]
(c) रेडियोऐक्टिव तत्व
(d) गैस।
17. निऑन है-
[2019]
(a) क्षार धातु
(c) उपधातु
(b) अक्रिय गैस
(d) संक्रमण तत्व।
18. निम्नलिखित में से बॉक्साइट किस धातु का अयस्क हैं?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लैड
(d) ऐलुमिनियम।
19. निम्न में से किस धातु का उपयोग वैद्युत बल्ब का फिलामेण्ट बनाने में
(a) यूरेनियम
(b) टंगस्टन
(c) कॉपर
(d) लोहा।
20. सबसे कठोर पदार्थ हीरा है एक-
(a) धातु
(b) मिश्रधातु
(c) अधातु
(d) उपधातु।
21. धातु है-
[2022]
(a) B
(b) Li
(c) Si
(d) C.
22. खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए डिब्बों में जिंक के स्थान पर टिन का लेपन होता है, क्योंकि -
[2019]
(a) जिंक अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है
(b) टिन अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है
(c) जिंक का गलनांक कम होता है
(d) टिन का गलनांक कम होता है।
23. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर ही अभिक्रिया कर लेती है-
(a) कॉपर
(b) आयरन
[2011, 12, 18, 20]
(c) मैग्नीशियम
(d) सोडियम।
24. ऐलुमिनियम की सतह पर ऑक्सीजन परत कहलाती है-
(a) एनोडिंग
(b) कैटिनेशन
[2022]
(c) बेसेमरीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं।
25. जस्ता धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया करके कौन-सी गैस निष्कासित करती है-
(a) ओजोन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन।
[2016, 22]
26. निम्न में से कौन-सी धातु ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकालती है-
(a) ताँबा
[2013, 18]
(b) सोना
(c) पोटैशियम
(d) ऐलुमिनियम ।
27. निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित करती है-
(a) Zn
(c) Ag
(b) Cu
(d) Hg.
[2011, 13, 22]
28. निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित नहीं करती है-
(a) Fe
(c) Cu
(b) Zn
[2014, 15, 20]
(d) Mg.
29. अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस विस्थापित करने वाली धातु है-
[2017]
(a) Zn
(b) Cu
(c) Pt
(d) Ag. 30. कॉपर (ताँबा) का अयस्क है-
[2011, 15]
(a) बॉक्साइट
(b) मैलेकाइट
(c) कार्नेलाइट
(d) सीडेराइट।
31. अधातु है-
[2022]
(a) K
(b) F
(c) Al
(d) Na.
32. मैट में मुख्यतः होता है-
(a) FeS
(b) Cu2S
[2015, 17]
(c) Cu2S व FeS
(d) CuS व Fe2S3
33. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व तन् अम्ल के साथ संयोग करके हाइड्रोजन गैस निकालता है-
(a) क्लोरीन
(b) ताँबा
[2020]
(c) जस्ता (जिंक)
(d) सल्फर।
34. ताम्र ग्लान्स का रासायनिक सूत्र है-
(a) Cu2S
[2016]
(b) Cu2O
(c) CuFeS2
(d) CuCO3.
35. क्लोराइड अयस्क का उदाहरण है-
(a) बॉक्साइट
न
[2013]
(c) सिडेराइट
(b) मैलेकाइट
36. कैल्कोसाइट अयस्क है-
(d) हॉर्न सिल्वर।
[2012]
[
(a) आयोडीन का
(b) आयरन का
(c) सोडियम का
(d) कॉपर का।
37. जर्मन सिल्वर में कौन-सी धातु नहीं होती है-
[2014]
(a) Cu
(b) Zn
(c) Ag
(d) Ni.
38. फफोलेदार ताँबे में कॉपर की प्रतिशत मात्रा है-
[2016]
(a) 98
(c) 70
(b) 2
]
(d) 30.
39. पीतल है-
[2017]
(a) उपधातु
(b) मिश्रधातु
(c) यौगिक
(d) विषमांगी मिश्रण।
40. वह प्रक्रिया जिसके कारण चाँदी के ऊपर काली परत व ताँबे के ऊपर
हरी परत चढ़ जाती है, कही जाती है-
[2018]
(a) उदासीनीकरण
(b) ऑक्सीकरण
(c) अपचयन
(d) संक्षारण।
#कक्षा-10_ विज्ञान
धातु एवं अधातु पाठ-03 के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: